रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिलासपुर जोन में कमाई का दूसरा बड़ा केंद्र रायगढ़ रेलवे स्टेशन है। इसे ए ग्रेड दर्जा दिया है। यहां मुसाफिरों के लिए कई तरह की सुविधाएं बढ़ाने का दावा किया जाता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। आलम यह है कि गर्मी के दिनों में यात्रियों को पेजयल भी नहीं मिल पा ररहा है। लोग गर्मी में पानी के लिए भटक रहे हैं। स्टेशन में लगे वाटर कूलर से गर्म पानी निकलता है। ऐसे में यात्रि बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर हैं।
रायगढ़ रेलवे स्टेशन में सामाजिक संस्था व जनप्रतिनिधियों द्वारा तामझाम के साथ वाटर कूलर का लोकार्पण किया था, वर्तमान में खराब पड़े हैं। स्टेशन में स्थित कुछ नलों में वाटर कूलर से गर्म पानी निकल रहे हैं। इससे बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ी रही है, दूसरी तरफ लोगों को अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। स्टेशन में समाजिक संस्था द्वारा यात्रियों को गर्मी में ठंडा पानी के लिए सभी प्लेटफार्मो पर 3 से पांच नग वाटर कूलर लगाए है। जिसमें 20 से अधिक नलों टोंटी लगाई गई है।वहीं अधिकांश वाटर कूलर काम करना बंद करने से ठंडे की बजाय गर्म पानी निकल रहा। कुछ नलों की टोटियां टूटी है जो दिन रात पानी उगलते हुए प्लेटफार्म को पानी पानी कर रही है। जिसकी भनक आलाधिकारियों को भी है परंतु इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास करने के बजाए मूकदर्शक बना हुआ है। वहीं, उक्त वाटर कूलर को लगाने वाली संस्था ने भी इसे नजरअंदाज कर रखे।जा।
सामाजिक संस्थाओं की पहल भी फेलः दानवीरों की नगरी में सामाजिक संस्था मानवीय पहल करते हुए शहर में कई स्थानों में वाटर कूलर लगाकर लोगो के गले को तर कर रहे है जिसमें स्टेषन में भी रोटरी क्लब द्वारा वाटर कूलर की सौगत दिए थे परन्तु पानी ठंडा करने की मशीन बन्द रहती है जिस कारण लोगो को गर्मी में गर्म पानी लेना पड़ रहा है। इससे सामाजिक संस्थाओं की पहल भी फेल हो गई है।
रेलवे को गर्मी के मौसम आने से पहले ही गर्मी से राहत उपलब्ध कराने वाली हर समस्याओं को अवगत कराया जा चुका है। वाटर कूलर एवं कूलर पंखे के लिए पत्राचार किया गया है किंतु उदासीन रवैय्ये के चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सम्बंध पुनः उधा अधिकारियों को ध्यानाकर्षण कराया जाएगा।
-गोपाल अग्रवाल, जोनल रेल सलाहकार सदस्य
स्टेशन में लगाये गए वाटर कूलर अधिकांश खराब है इस वजह से यात्रियों को नलों से गर्म पानी लेना पड़ रहा है सक्षम यात्री को 20 रुपये में बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है । इस ओर ध्यान देने की जरूरत रेलवे अधिकारियों को है जिससे यात्रियों को जरूरी सुविधा मिल सके।
-शुभम सिंह , युवा नेता
रायगढ़ स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा मिला हुआ है और यहां कोई व्यवस्था नही है। यह पूरी तरह से लापरवाही है। जिसकी शिकायत विभिन्न माध्यमों से यात्री करते है। इस सम्बंध में जल्द ही ज्ञापन रेलवे के आलाधिकारी को सौंपा जाएगा।
-पिंटू सिंह, जकांछ युवा जिला अध्यक्ष