रायगढ़ ( नईदुनिया प्रतिनिधि )। जिले में भ्रष्टाचार और वित्तीय घोटाले करने वाले पर लंबे समय से ईडी तथा आईटी की टीम पैनी नजर बनाए हुए। पिछले साल ईडी की टीम ने कोयला कारोबारियो से लेकर तत्कालीन जिला कलेक्टर के सरकारी बंगले खनिज विभाग में भी दबिश थी जिसकी जांच की आंच अब तक चल रही है। इस बीच बुधवार को एक बार फिर से आईटी की जम्बो टीम ने चार उद्योगों में दबिश दी है। वित्तीय अनियमितता के चलते रायगढ़ में जगह आईटी की टीम सुबह 5 बजे के करीब पूंजीपथरा गेरवानी क्षेत्र के उद्योग संयंत्र में छापामारी की है। जिसमें सिंघल प्लांट, सालासर प्लांट, श्याम इस्पात और सिंघल एनर्जी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान कोरबा तथा ओड़िसा नम्बर अंकित वाहनो का काफिला के साथ भारी संख्या मे केंद्रीय एजेंसी के सुरक्षा बल आए और जांच पड़ताल कर रहे है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा कर्मियों का दल तैनात है।
सूत्रों के मुताबिक ये चार उद्योग एक ही कारोबारी की है, जबकि डेढ़ साल पहले ही सालासर तथा श्याम इस्पात का टेक ओव्हर करने की बात सामने आ रही हैं। वर्ष 2022 के नवंबर माह में जब कलेक्टर रानू साहू के बंगले में ईडी की दबिश दी गई थी उसके कुछ दिनों बाद जिले में कई उद्योगपति कारोबारी के ऑफिस में आईटी की जांच पड़ताल हुई थी। जिसमें एनआर इस्पात भी था। इस तरह 6 माह के भीतर यह दूसरी बार जिले के उद्योगपति के यहां छापेमारी हुई है। बहरहाल देर शाम तक उक्त उद्योगों के दफ्तर में जांच पड़ताल के साथ साथ सघन दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है। हालांकि अब तक दस्तावेजों में क्या मिली है इसकी जानकारी सामने नही आ पाई है किंतु सूत्रों के मुताबिक वित्तीय हेरफेर होने की आशंका भी प्रबल बन रही है इसकी चर्चा जिले से लेकर राजधानी स्तर में हो रही है।
पिछले वर्ष ईडी और आईटी की लगातार हुई थी दबिश
गत वर्ष अगस्त सितंबर माह से आईटी तथा ईडी के द्वारा छापेमारी अनवरत चला था।जिसमें 7 सितंबर की सुबह मध्य प्रदेश जोन की आईटी टीम तड़के रायगढ़ और खरसिया में कई व्यापारियों के यहां दबिश दी थी । शहर में चांदनी चौक स्थित सुनील रामदास आफिस , एवं जिले के सब्से रिहायशी फेंड्रस कालोनी एश्वर्या किंगडम निवास में जांच की आंच पहुची थी। फिर कोरबा खनिज घोटाले में कलेक्टर बंगले से लेकर खनिज विभाग में ईडी की जांच हुई। इन कारोबारी का सत्ता व विपक्ष से गहरा नाता भी होना बताया गया था एवं वित्तीय अनियमितता की बात सामने आया था।
शहर के कारोबारियो में मचा हुआ है हलचल
शहर में लगातार इनकम व ईडी की दबिश को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है। कोई सर्वे बता रहा है तो कुछ लोग इसे टैक्स में गड़बड़ी करने की वजह का झोल तक बता रहे है वहीं दूसरी और रायगढ़ औद्योगिक घराने के उद्योगपति से लेकर अन्य कारोबारी में हलचल मच गया है वे दिन भर छापेमारी को लेकर चर्चा करते हुए नजर बनाए हुए थे। शहर से लेकर राजधानी स्तर में बड़े लेने देन में टेक्स की जमकर हेराफेरी करने की सुगबुगाहट चल रही हैं। कारोबारियों में हलचल मचाकर रख दिया है।