Raigarh Crime News: कोतवाली पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखते दो युवकों को पकड़ा
आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है
Publish Date: Sun, 09 Jun 2024 12:27:22 AM (IST)
Updated Date: Sun, 09 Jun 2024 12:27:22 AM (IST)
HighLights
- 47,400 नगद और सट्टा पट्टी जब्त
- थाना कोतवाली में जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्यवाही
- सट्टा पट्टी में करीब 52,550 रुपये का उल्लेख है ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़ : नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना कोतवाली और साइबर सेल की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन एवं ढिमरापुर रोड पर सट्टा पट्टी लिख रहे दो युवकों को पकड़ा गया है।
पुलिस टीम ने रात्रि करीब 10:30 बजे ढिमरापुर जिंदल रोड पर अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उमर 26 साल निवासी इंदिरा नगर गंगा तालाब के पास रायगढ़ थाना कोतवाली को पकड़ा गया, जिसके पास से नगदी रकम 45,600 तथा एक डॉट पेन और सट्टा पट्टी जप्त किया गया है । सट्टा पट्टी में करीब 52,550 रुपये का उल्लेख है । वहीं गस्त दौरान बजे रेलवे स्टेशन चौक के पास कबीर खान पिता शेख रहीम उम्र 52 साल निवासी चांदमारी भवानी शंकर स्कूल के सामने थाना कोतवाली रायगढ़ को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया।
आरोपित कबीर खान से नगदी रकम 1,800 व एक पेन और सट्टा पट्टी जिसमें 4,310 रुपए का हिसाब लिखा है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, एएसआई गौतम ठाकुर, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, जगन्नाथ साहू तथा साइबर सेल स्टाफ शामिल थे।