रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इन दिनों ट्रेनों का परिचालन रेल विभाग समुचित तरीके से करने में विफल हो रही है यही वजह है कि कभी ट्रेन लेट लतीफ, प्लेटफार्म में बदलाव, सिग्नल भटकाव व अन्य कारणों से सुर्खियां बटौर कर रखा हुआ है ऐसा ही वाकया शुक्रवार सुबह रायगढ़ से गोंदिया जाने वाली ट्रेन तकनीकी दि-तों के चलते रायगढ़ से करीब घण्टे भर से अधिक विलंब से रवाना किया गया। इस स्थिति से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ गया।
दरअसल गुरुवार रात्रि गोंदिया से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस नागपुर डिवीजन में मालगाड़ी हादसे की वजह से ट्रेन को रायगढ़ के लिए रवाना नही किया गया। ऐसे में यह ट्रेन गुरुवार रात्रि में कुछ स्टेशनों में रद किया गया हाल यह बना गया कि रायगढ़ गुरुवार रात 10 :10 में आने की शताब्दी ट्रेन शुक्रवार सुबह 8 बजे करीब 10 घण्टे विलंब से आई। इससे रात्रि में नागपुर डिवीजन से रायपुर बिलासपुर डिवीजन आने वाले यात्रियों को काफी दि-तों का सामना करना पड़ा, जबकि इसकी कोई सूचना यात्रियों को भी नही प्रसारित नही किया गया, हालांकि रेल विभाग के अफसर री शेड्यूल की सूचना मोबाईल व आईआरसीटीसी एप्प के जरिये देना बता रहे है।
शताब्दी का टिकट रख लोकल
में जाने लगे यात्री
जनशताब्दी के लेटलतीफी के च-र में कुछ यात्रियों को आगे सफर करना था वे रायगढ से चलने वाली लोकल ट्रेन में एक्सप्रेस का टिकट लेकर आगे की यात्रा को किए,कुछ लोग अनभिज्ञ होकर लोकल टिकट भी लिए । इस तरह अतिरिक्त खर्च व ट्रेन के विलंब समय के चलते लोगो का मिजाज उखड़ा हुआ नजर आया। बहरहाल जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के गुरुवार रात्रि रायगढ़ नही आने व शुक्रवार को साढ़े चार घण्टे विलंब सेरवाना होने के च-र में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री लगातार रेल व्यवस्था के सुचारू संचालन नहीं होने पर आक्रोशित रहे।
नागपुर मंडल में किसी तरह की घटना हो गई थी इस वजह से जनशताब्दी को री शेड्यूल किया गया था। इसकी सूचना यात्रियों को दी गई थी।
-पीके राउत, स्टेशन प्रबंधक रायगढ़