पीडीएस व पेंशन में गड़बड़ी बंगुरसिया सरपंच सस्पेंड
रायगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि रायगढ़ जनपद पंचायत में ग्रामीणों ने बंगुरसिया सरंपच व सचिव की शिकायत की थी और गांव में मूलभूत कार्यों की अनदेखी के अलावा पीडीएस व पेंशन वितरण में भी गड़बड़ी बताई थी। जिसके बाद सीइओ के प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम ने बंगुरसिया सरपंच मालती सिदार को सस्पेंड कर दिया है। नई सरकार बदलते ही गांवों से अब सरपंच एवं उपसरप
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 19 Feb 2019 04:01:50 AM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Feb 2019 04:01:50 AM (IST)

रायगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि
रायगढ़ जनपद पंचायत में ग्रामीणों ने बंगुरसिया सरंपच व सचिव की शिकायत की थी और गांव में मूलभूत कार्यों की अनदेखी के अलावा पीडीएस व पेंशन वितरण में भी गड़बड़ी बताई थी। जिसके बाद सीइओ के प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम ने बंगुरसिया सरपंच मालती सिदार को सस्पेंड कर दिया है।
नई सरकार बदलते ही गांवों से अब सरपंच एवं उपसरपंचों की शिकायतें आने लगी हैं। ग्रामीणों द्वारा सरपंच एवं सचिव के खिलाफ हर दिन कोई ना कोई शिकायत सौंपी जा रही है। रायगढ़ जनपद के बंगुरसिया में भी ग्रामीणों ने सरंपच का कच्चा चिठ्ठा खोला था और सरपंच मालती सिदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर शिकायती ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों के अनुसार गांव में पीडीएस के वितरण में गड़बड़ी की जा रही थी। इसी तरह हितग्राहियों के पेंशन वितरण के काम में भी सरंपच की अनियमितता मिली थी। एसडीएम के निर्देश पर जब जनपद सीइओ ने प्रतिवेदन सौंपा तो इसमें गांव में पंचायत के मूलभूत कार्यों में भी रूचि नहीं लेने एवं मानदेय वितरण में भी गड़बड़ी मिली। जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई की और छग पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 39 के तहत बंगुरसिया की सरपंच मालती सिदार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।