नईदुनिया प्रतिनिधि रायगढ़ । आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोशिएशन द्वारा एक बार फिर से अपनी प्रमुख मांगों को लेकर लामबंद हो गए हैं। इसमे खरसिया लोको भवन के पास डिवीजन के सैकड़ो लोको पायलटो ने अपनी प्रमुख मांगो को लेकर बैठक आयोजित किये। इसमें 11 मुद्दे को लेकर आंदोलन करने के बाद रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी को उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा है।
लोको पायलटो एसोसिएशन के पदाधिकारियों खरसिया शन परिसर के बाहर बैठक कर पुरानी लंबित मांगो को लेकर फिर से आंदोलन का शंखनाद किये है। बैठक में चर्चा के दौरान डिवीजन के पदाधिकारियों ने लोको पायलट को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेल विभाग हमारे बलबूते पर अपना खजाना भर रही है तो दूसरी तरफ विभाग द्वारा हमे ही नज़रअंदाज किया जा रहा है। वहीं आज के आंदोलन में प्रमुख तौर पर खरसिया लॉबी की कार्यपद्धति सुनिश्चित कर जेपीओ जारी करने, मुख्यालय बाई पास -कर कार्य कराना बंद करने की मांग, खरसिया रायगढ़, खरसिया बिलासपुर, खरसिया कोरबा,खरसिया से धरमजयगढ़ न्यूनतम 120 किलोमीटर खंड घोषित करने की मांग, खरसिया क्रू द्वारा कार्य किये जाने वाली सभी साइडिंग का माईलेज सीएमएस में दर्ज करने की मांग, खरसिया क्रू के लिए आरामदायक रेस्टरूम, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था,खरसिया में चिकित्सालय की व्यवस्था, साइकिल गाड़ी स्टैंड हेतु भूमि आवंटित तथा मुख्य मार्ग से खरसिया लॉबी तक पक्का पहुँच मार्ग बनाया जाने की प्रमुख मांग रखें है।
विदित हो कि लोकों पायलट के पदाधिकारियों ने माइलेज निर्धारित 1980 के तहत, रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन विसंगतियां, एएलपी व एलपी में रिक्त पदों की भर्ती, सहित 15 प्रमुख मांग पर आंदोलन कर चुके है।
बहरहाल इस बार 11 तथ्यों को लेकर लोको पायलट विरोध व आंदोलन किए है।
रेलवे की कमाई में लोको का योगदान महत्त्वपूर्ण रनिंग स्टॉफ के कर्मचारियों ने कहा कि सभी मौसम में वे कार्यरत है तथा सेवारत है। गर्मी के मौसम में थर्मामीटर का पारा अक्सर 44 से 47 डिग्री को पार कर रहा है। इस झुलसा देने वाली गर्मी में भी लोको पायलट, सहायक परिचालक, गार्ड समेत रनिंग स्टॉफ काम करता है। इंजन के भीतर का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच जाता है। जिसे बर्दाश्त करने मजबूर रेलकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बलबूते पर ही रेलवे का खजाना भर रहा है। बावजूद इसके रेलवे हमारी मांग को मानने से इनकार कर रहा है।
ये है प्रमुख मुद्दे
1. खरसिया लॉबी की कार्यपद्धति सुनिश्चित कर जेपीओ जारी करो ।
2. मुख्यालय बाई पास -कर कार्य कराना बंद करो ।
3. खरसिया रायगढ़, खरसिया बिलासपुर, खरसिया कोरबा,खरसिया से धरमजयगढ़ न्यूनतम 120 किलोमीटर खंड घोषित करने की मांग
4. खरसिया क्रू द्वारा कार्य किये जाने वाली सभी साइडिंग का माईलेज सीएमएस में दर्ज करो।
5. खरसिया क्रू के लिए आरामदायक रेस्टरूम, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करो।
6. खरसिया में चिकित्सालय की व्यवस्था करो
7. साइकिल- गाड़ी स्टैंड हेतु भूमि आवंटित करो।
8. मुख्य मार्ग से खरसिया लॉबी तक पक्का पहुँच मार्ग बनाया जाय।
9. शटल टी ओ में कार्यपद्धति व माईलेज 150 किलोमीटर सुनिश्चित करो।
10. लांग आवर्स ड्यूटी कार्य कराना बंद करो ।
11. 12 घंटे से अधिक ड्युटी को 1.10 घंटे का ब्रेक कराके दो भागों में दर्शाना बंद करने की मांग