रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे बोर्ड द्वारा टूलकिट लोकोमोटिय समाप्त किए जाने का लोको रनिंग कर्मचारियों ने इसका जमकर विरोध जताए। जिसमें स्टेशन परिसर से रैली निकाल कर लाबी कक्ष तक प्रदर्शन कर उधा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे है।
रनिंग कर्मियों ने अवगत कराया की रेलवे बोर्ड के नाम दिए गए पत्र में बताया कि रनिंग स्टाफ ड्यूटी के दौरान 2 दिन बाहर रहते है उसी अनुसार वह वजनदार व्यक्तिगत समान के साथ ड्यूटी करता है। वही टूला किट रनिंग कर्मचारियों को दी जाती है इस पर उसका अतिरिक्त भार रनिंग कर्मियों पर पड़ेगा। इसके साथ ही उसे डेटोनेटर जैसे विस्फोटक सामग्री को अपने बैग में रखना पड़ेगा जो एक गैरकानूनी कार्य है, सिविल अथार्टी द्वारा सर्चिंग के समय वे गिरफ्तार हो सकते हैं । वही अधिकांश यार्ड में मालगाड़ी के कैब की उंचाई इतनी ज्यादा होती है इस वजह से ट्राली बैग के साथ हैडल पकड़कर आवाजाही करना असम्भव है, एवं चढ़ते व उतरते व विपरीत परिस्थितियों में गिरने के दौरान खतरा हो सकता है । जो विस्फोटक के फटने का खतरा भी बनाए रखेगा। ऐसी परिस्थितियों में लाइन बाक्स समाप्त कर टूल्स को लोकोमोटिय में स्थापित करने या रनिंग स्टाफ को जारी करने के लिए सभी जोन को निर्देश दिया है । यह खतरे दे भरा है इसे रद कर लोकोमोटिय करने का आग्रह किया है।
लंब समय से की जा रही मांग
रेल कर्मी इससे पहले में 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। रेल कर्मियों का कहना है कि उन्हे आवश्यकता से ज्यादा दबाव का सामना करना पड़ रहा है।