रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि पोस्ट की विशेष टीम जिसमे उप निरीक्षक अखिल सिंह एवं मातहत बल सदस्यों के साथ रेल सम्पत्ति के अवैध रिसीवरों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान रायगढ़-खरसिया मार्ग के ग्राम मौहापाली में स्थित धनसिंह पिता-हीरालाल निवासी ग्राम छतौना,थाना मालखरौदा जिला सक्ती के कबाड़ दुकान में छापा मारा।
दुकान में जांच के दौरान दुकान में रखे हुए एक प्लास्टिक की बोरी को खोलकर जांच करने पर उसके अन्दर रेलवे में उपयोग होने वाले 2 जुगल फिश प्लेट तथा 25 पेन्ड्रोल क्लिप पाया गया। मौके की कार्रवाई के उपरांत आरोपित धनसिंह व जब्त सामान को रेसुब पोस्ट रायगढ़ लाया गया। तत्पश्चात रेसुब पोस्ट रायगढ़ में आरोपित के विरूद्ध धारा-3(ए) आरपी(यूपी)एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया।
0-0
आमने सामने टकराई बाइक, ट्रेलर की ठोकर से बाइक चालक की मौत
नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़: सड़क दुर्घटनाओं के लिए अभिशप्त माने जाने वाले संबलपुरी मार्ग पर एक बार फिर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना में बाइक सवार एक अन्य युवक भी घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक तमनार थाना अंतर्गत ग्राम कोडकेल निवासी अशोक पटेल(33)बुधवार को अपनी बाइक से रायगढ़ आ रहा था। जानकारी के अनुसार उसके घर में किसी का शादी समारोह का आयोजन होना है। जिसके लिए वह सामान लेने के लिए रायगढ़ आ रहा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वह संबलपुरी के पास पहुंचा उसी समय सामने से आ रहे बाइक सवार सुंदर सिंह चौधरी से उसकी बाइक भिड़ गई और आमने-सामने की टक्कर के बाद अशोक पटेल सड़क की ओर जा गिरा, संयोग से उसी समय सामने से आ रहे ट्रेलर के पहियों के नीचे कुचलकर उसकी मौत हो गई।