रायगढ़। नईदुनिया न्यूज
कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने सीएम जनदर्शन के लंबित आवेदनों की भी गहन समीक्षा की एवं यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती आबिदी ने बताया कि जनसामान्य पीने के पानी की समस्या की जानकारी टोल फ्री नंबर 07762-223410 पर दे सकते हैं। कलेक्टर ने टीएल की बैठक में अनुपस्थित सारंगढ़ एवं खरसिया सीएमओ के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उक्त दोनों सीएमओ के वेतन रोकने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा की एवं केवाईसी फार्म भरवाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने क्रेडा के अधिकारी को धरमजयगढ़, सारंगढ़, पुसौर आदि क्षेत्रों को चिन्हांकित करते हुए सौर-सुजला योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने बताया कि भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने एवं जनजागरण हेतु स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि तक कार्यक्रम के अंतर्गत दो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। जिनमें निबंध प्रतियोगिता विजन श्मैं स्वच्छता के लिए क्या करूंगा करूंगी है तथा इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक है। लघु फिल्म प्रतियोगिता मैं स्वच्छता के लिए क्या करूंगा करूंगी है। इन प्रतियोगिताओं को ग्राम सामुदायिक भवन, पंचायत भवन एवं शाला भवन में सरपंच, सचिव, ग्राम के शिक्षक द्वारा आयोजित कर 7 सितम्बर तक प्रा'त प्रविष्टियां दोपहर तक जनपद पंचायत कार्यालय में स्वच्छता प्रकोष्ठ में जमा करवाना है। इस अवसर पर एसडीएम एस जयवर्धने, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।