Raigarh Rail News: तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को मिला ठहराव, सांसद-विधायक ने दिखाई हरी झंडी
3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, सांसद और विधायक नायक दिखाएं हरी झंडी पहले ही दिन रही विलंब
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 18 Aug 2023 11:42:51 PM (IST)
Updated Date: Sun, 20 Aug 2023 12:29:02 AM (IST)

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रायगढ़ रेलवे स्टेशन में लंबे समय से विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज की मांग चली आ रही थी। ऐसे में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन में 03 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसे सांसद विधायक ने रेलवे अधिकारियों ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है।
रायगढ़ रेलवे स्टेशन आंदोलन के तहत ठहराव किए जाने की मांग चली आ रही है। जिसमे रेल विभाग ने गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस का 18 अगस्त 2023 से तथा गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल - हैदराबाद एक्सप्रेस का 21 अगस्त से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराया, इसी तरह सूरत – मालदा एक्सप्रेस का 22 अगस्त से तथा 13425 मालदा – सूरत एक्सप्रेस का 20 अगस्त 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध होगा। गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा – साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस का 24 अगस्त से तथा 22893 साईंनगर शिरडी - हावड़ा एक्सप्रेस का 27 अगस्त से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध होगा। इसी तारतम्य में ट्रेन के ठहराव होने पर आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद गोमती साय, विधायक प्रकाश नायक का उनके समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ स्टेशन परिसर तक स्वागत किए। जहां आम सभा सभी नेताओं ने अपनी बातों को भी रखें। यह ट्रेन ट्रेन पहले ही दिन अपने तय समय से करीब 40 से 42 मिनट तक विलंब रहा।