रायगढ़ में शंकालू पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, आरोपित पर थाना छाल में हत्या का प्रयास मामला दर्ज
धीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा चरित्र शंका पर धारधार हथियार और कुल्हाडी के बेट से मारकर प्राण घातक चोंट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। धीरेन्द्र सिंह शादी के बाद से ही हेमा पर चरित्र शंका कर हमेशा लडाई झगडा, मारपीट करता था ।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 16 Oct 2022 01:34:46 PM (IST)
Updated Date: Sun, 16 Oct 2022 01:36:04 PM (IST)

रायगढ़। पत्नि की चरित्र शंका को लेकर शंकालू पति ने कुल्हाड़ी से जानलेवा प्रहार कर लहूलुहान करने की घटना छाल थाना क्षेत्र से सामने आया था। इस वाक्ये से घायल महिला का उपचार मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा था, वहीं चक्रधर नगर पुलिस ने रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर बिना नम्बरी अपराध धारा 307 आइपीसी के तहत कायम कर मूल घटनास्थल ग्राम मुनुंद, थाना छाल का होने से थाना छाल बिना नम्बरी डायरी भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक
थाना चक्रधरनगर में ग्राम मुनुंद, छाल में रहने वाली मंजू देवी राजपूत पति गोपाल सिंह मूल निवास जनकोप थाना बारून जिला औरंगाबाद (बिहार) द्वारा उसकी बेटी हेमा सिंह राजपूत (उम्र करीब 35 साल) पर उसके पति धीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा चरित्र शंका पर धारधार हथियार और कुल्हाडी के बेट से मारकर प्राण घातक चोंट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। वहीं आहिता की मां रिपोर्टकर्ता मंजू देवी राजपूत ने बताई कि हेमा सिंह राजपूत उसके दुसरे नंबर की बेटी है जिसकी शादी धीरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम मुनुंद छाल, रायगढ़ के साथ करीबन 12 वर्ष पूर्व सामाजिक रिति रिवाज के साथ किये है जिनके दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे हैं।
धीरेन्द्र सिंह शादी के बाद से ही हेमा पर चरित्र शंका कर हमेशा लडाई झगडा, मारपीट करता था । 10 अक्टूबर की रात करीब 02:30 बजे हेमा की बेटी मोबाइल कर कॉल कर बतायी कि पापा (धीरेन्द्र सिंह), मम्मी (हेमा सिंह) को चाकु और कुल्हाडी के बेट से मारे और भाग गये । डायल 112 की छाल राइनो इवेंट पर आहिता हेमा सिंह को छाल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, छाल से हेमा को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है जो पूछताछ में हेमा भी घटना बताई है । घटना के बाद से आरोपित धीरेन्द्र सिंह फरार है, छाल पुलिस खोजबीन कर रही है