मितानिन प्रशिक्षकों ने बढ़े वेतन का एरियर्स दिलाने की मांग
0 लंबे समय से प्रशिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल रहा, मितानिन प्रशिक्षकों में नाराजगी रायगढ़ । नईदुनिया न्यूज जिले में पहली बार मितानिनों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों ने कलेक्टोरेट पहुंच कर गुहार लगाने की जरूरत पड़ गई। मितानिन प्रशिक्षकों को अप्रैल 2016 से मिलने वाले मानदेय में हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दिए जाने का आदेश राज्य शासन द्वारा दिया गया था
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 26 Oct 2016 07:55:58 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Oct 2016 07:55:58 AM (IST)

0 लंबे समय से प्रशिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल रहा, मितानिन प्रशिक्षकों में नाराजगी
रायगढ़ । नईदुनिया न्यूज
जिले में पहली बार मितानिनों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों ने कलेक्टोरेट पहुंच कर गुहार लगाने की जरूरत पड़ गई। मितानिन प्रशिक्षकों को अप्रैल 2016 से मिलने वाले मानदेय में हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दिए जाने का आदेश राज्य शासन द्वारा दिया गया था, लेकिन आज तक मितानिन प्रशिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिलने पर एरियर्स की राशि एक मुश्त दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। वहीं बढ़े हुए वेतनमान को अप्रैल माह से भुगतान कराए जाने की मांग की गई है।
धरमजयगढ़ ब्लॉक से पहुंचे 26 मितानिन प्रशिक्षकों ने कलेक्टर से मुलाकात कर बढ़ा हुआ वेतन दिलाने की मांग की गई। मितानिन प्रशिक्षकों ने बताया कि जिले में करीब 2 सौ से अधिक मितानिन प्रशिक्षक पदस्थ हैं। राज्य शासन द्वारा इनके मानदेय में अप्रैल 2016 से एक हजार रुपए की वृद्घि की थी, लेकिन इन्हें अब तक बढ़ा हुआ मानदेय प्राप्त नहीं हुआ। जबकि इसके लिए लगातार वह मांग कर रहे है। लेकिन अब तक बढ़ा हुआ मानदेय माह अप्रैल 2016 से एरियर्स सहित भुगतान नहीं किया गया है। जिसे लेकर कलेक्टर से मांग कर एकमुश्त एरियर्स की राशि सहित आगामी माह से बढ़ा हुआ मानदेय दिलाने की मांग की गई है। प्रशिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय प्राप्त नहीं होने से नाराजगी व्याप्त है। कलेक्टर से मुलाकात बढ़े हुए दर से मानदेय दिलाने की मांग की गई है।