रायगढ़। रेलवे ने कोरोना काल में बंद ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है। इसमें टाटा से चलने वाली इतवारी पैसेंजर भी शामिल है। 5 मई से टाटा-इतवारी-टाटा पैसेंजर की जगह यह ट्रेन टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस बनकर चलेगी। इसमें किराया एक्सप्रेस का लगेगा जबकि ट्रेन का कोच वही होगा। लेकिन इसके लिए 6 स्टेशन का स्टापेज को बंद कर दिया गया। इसके अलावा इसका किराया भी एक्सप्रेस की तरह होगा। उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्षों से बंद टाटा-इतवारी एक्सप्रेस का फिर से परिचालन शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के मुताबिक अब यह ट्रेन पैसेंजर नहीं बल्कि एक्सप्रेस बनकर चलेगी। इस ट्रेन का नया नंबर दिया गया है। यही नहीं, इस ट्रेन के समय में परिवर्तन भी कर दिया गया है। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक ट्रेन संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से 5 मई सुबह 9.10 में रवाना होगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस इतवारी से 7 मई की रात के 12.05 मिनट प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन आने जाने के क्रम में 55 स्टेशनों ठहराव होगा। टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस पांच 5 से टाटानगर से प्रतिदिन और 7 मई से इतवारी से रवाना होगी। इस ट्रेन में 16 कोच लगाए जाएंगे जिसमें 13 साधारण श्रेणी के कोच होंगे। हालांकि अब टाटा इतवारी पैसेंजर के एक्सप्रेस बनने से यात्रियों को टिकट का किराया भी पहले से अधिक लगेगा।
टाइम टेबल भी हो चुका है जारी
रेलवे की ओर से पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस र्ट्रेन बनकर पटरी पर उतरने वाली टाटा-इतवारी एक्सप्रेस की टाइम टेबल भी जारी कर दी है। इसके तहत 5 मई को ट्रेन संख्या 18109 टाटा से सुबह 9:10 बजे रवाना होने के बाद दोपहर 2:45 बजे झारसुगुुडा, बजे ईब, 4:10 बजे रायगढ़, 4:45 बजे खरसिया, 4:55 बजे सक्ती, 5:15 बजे बाराद्वार, 5:25 बजे सारागांव रोड, 5:40 बजे चांपा, 5:45 बजे नैला और शाम 7:10बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
छोटे स्टेशनों के स्टापेज हटाए गए
रेलवे ने 5 मई से टाटा इतवारी ट्रेन के पुनः परिचालन की घोषणा तो कर दी है लेकिन अब यह ट्रेन पैसेंजर के बजाए एक्सप्रेस ट्रेन बनकर चलेगी जिससे रेल यात्रियों को पहले की तरह सुविधाएं नहीं मिल पायेगी। पैसेंजर से एक्सप्रेस बनी टाटा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा झारसुगुड़ा से लेकर बिलासपुर तक कुछ चुनिंदा स्टेशन में ही मिलेगी। रेलवे ने ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, हिमगीर, दाघोरा, जामगांव, कोतरलिया, किरोडीमल नगर, भूपदेवपुर, राबर्टसन स्टेशनों से स्टापेज हटा लिया है।