
नईदुनिया प्रातिनिधि, रायगढ: आपसी विवाद में महिला ने अपनी मौसी पर पेट्रोल उड़ेलकर आग के हवाले करने का सनसनीखेज घटना सामने आया है। जिसमे आहत को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जुटमिल थाना क्षेत्र के बजरंग पारा की हैं।
जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित बजरंग पारा निवासी शकुन्तला चौहान पति रोहित चौहान 50 ने अपनी सगी मौसी फूलोबाई चौहान पति संतराम चौहान उम्र 64 वर्ष के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपित दोनों बजरंग पारा में रहती हैं। फुलोबाई के पड़ोस में उसके बहन की बेटी शकुंतला भी किराए के घर में रह रही है। शकुंतला के ससुराल वालों ने उसे अपने घर से निकाल दिया है और उसके बेटा बहू भी उससे बातचीत नहीं करते हैं। जिस बात से शकुंतला परेशान रहती थी। बुधवार की शाम करीब 4 बजे शकुंतला दुकान से सामान लेकर आ रही थी तब उसने फूलों बाई को घर के बाहर बैठे देख लिया और उसके पास जाकर बातचीत करने लगी।
फूलों बाई ने शकुंतला को उसके घर से जाने के लिए कहा तब शकुंतला ने उसे बताया कि वह साथ में पेट्रोल और माचिस लेकर आई है और खुद पर तेल लगाकर आग लगा लेगी। यह बात सुनकर फूलोबाई ने शकुंतला को अपने घर जाकर आग लगाने के लिए कहा। और घुड़की देकर भागने लगी। इसके बाद भी शकुंतला नहीं गई तब फूलोबाई घर के बाहर निकाल कर शकुंतला के बेटा बहू को आवाज लगने लगी। तभी पीछे से आकर शकुंतला ने पेट्रोल की पूरी बोतल फूलोबाई के सिर पर उड़ेल दिया और माचिस मार कर भाग गई। आग की लपटों घिरी बुर्जुग फूलोबाई शोर मचाते हुए अपने घर पहुंची और किसी तरह आग बुझाई। घरवालों ने फुलोबाई को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है। जूटमिल पुलिस ने शकुंतला चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि महिला का मरणासन्न बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दर्ज की है।