वंदे भारत ट्रेन बिलासपुर से नागपुर के बीच दौड़ने के लिए तैयार है। इस ट्रेन में सफर करने के लिए शनिवार से रायपुर रेलवे स्टेशन में टिकट रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया। रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेन का नंबर 20825 और 20826 अलाट करते हुए परिचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है। रायपुर रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि नागपुर स्टेशन से 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना करेंगे।
दूसरे दिन सोमवार 12 दिसंबर से वंदे भारत ट्रेन नियमित चलेगी। यह ट्रेन शनिवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। 130 किमी की रफ्तार से वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। रेलवे ट्रैक के लिए सुरक्षा अमले को अलर्ट कर दिया गया है।
पांच-पांच किमी में ट्रैकमैन, 50 सुरक्षा जवान तैनात
वंदे भारत ट्रेन चलने को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के 50 जवान तैनात रहेंगे। रेल पटरी के पांच-पांच किलो मीटर के दायरे में ट्रैकमैन नजर रखेंगे। दो दिनों से रेल पटरी के किनारे बस्तियों, सरोना, रामनगर, सरस्वतीनगर, डब्ल्यूआरएस कालोनी क्षेत्र में लोगों को पत्थर हटाने और मवेशियों को नहीं छोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रायपुर पोस्ट के निरीक्षक के नेतृत्व में सतर्कता अभियान चल रहा है।
थम जाएंगे मालगाड़ियों के पहिए
आमतौर पर रेलवे यात्री ट्रेनें रोककर मालगाड़ी दौड़ाया जाता रहा है, परंतु वंदे भारत ट्रेन चलने को लेकर पैटर्न बदल दिया है। वंदे भारत ट्रेन चलने से पहले मालगाड़ियों को आउटर में रोक दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी देरी से चलाने की तैयारी कर रखा है, ताकि तेज रफ्तार से वंदे भारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चल सके। हालांकि इस ट्रेन के चलने की उत्सुकता को देखते हुए छोटे स्टेशनों में रोकते हुए चलाने की सूचना रेलवे अमले को दी गई है।
वंदे मातरम ट्रेन चलने के दौरान दाघोरा स्टेशन में दो दिन रहेगा ब्लाक
जिस समय नागपुर से बिलासपुर के बीच वंदेभारत ट्रेन पटरी पर चलेगी, उस दिन से दो दिनों तक बिलासपुर जोन के दाघोरा रेलवे स्टेशन में 11 व 12 दिसंबर को ब्लाक रहेगा।इस दौरान स्टेशन की चौथी रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए नान इंटर लाकिंग का कार्य चलेगा। इस वजह नागपुर तरफ की चार ट्रेनें रद रहेंगी और आठ ट्रेनों को दाघोरा स्टेशन से पहले रोककर चलाया जाएगा।
रायगढ़-झारसुगुड़ा के बीच रुकेंगी यह ट्रेनें
11 दिसंबर को 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को भुसावल-जामगा सेक्शन में पांच घंटे 15 मिनट नियंत्रित रहेगी।
11 दिसंबर को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को पुरी-झारसुगुडा सेक्शन में 5.30 घंटे तक रोकेंगे।
11 दिसंबर को 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को भुसावल-जामगा सेक्शन में 6.30 घंटे नियंत्रित रहेगी।
12 दिसंबर को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस को सम्बलपुर-हिमगीर सेक्शन में 2.30 घंटे नियंत्रित किया जाएगा।12 दिसंबर 12262 हावड़ा- मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस को टाटानगर-हिमगिरि सेक्शन में 4 घंटे 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद, देरी से होगी रवाना
12 दिसंबर को 02864/08263 बिलासपुर- टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर।
12 दिसंबर को 18109 / 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर।
12 दिसंबर को 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल पैसेंजर रद।
13 दिसंबर को 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर रद।
11 दिसंबर को 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को तीन घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी।
11 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को चार घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
11 दिसंबर को 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को पांच घंटे देरी रवाना की जाएगी।