Open School Result: छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी 92.67 फीसद रहा परिणाम
Open School Result: राज्य ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम थोड़ी देर में जारी होंगे।
By kunal.mishra
Edited By: kunal.mishra
Publish Date: Fri, 06 Aug 2021 12:03:25 PM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Aug 2021 12:19:47 PM (IST)

रायपुर। Open School Result: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित हाई स्कूल मुख्य और अवसर परीक्षा 2021 का परीक्षा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जारी किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा परिणाम आनलाइन जारी किया। परीक्षा में 92.67 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर देख सकते हैं। इस परीक्षा में 50 हजार 37 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
इस बार घर बैठे हुई थी परीक्षा
कोरोना महामारी के कारण ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षा इस साल बच्चों ने घर बैठे ही दी थी। ओपन स्कूल की ओर से परीक्षार्थियों को उत्तर-पुस्तिका और प्रश्न पत्र घर ले जाने के लिए दिया गया था। ओपन स्कूल ने तार्किक सवाल पूछे थे जिसे बच्चों को ओपन बुक एग्जाम के पैटर्न में हल करना था। पिछली बार भी ओपन स्कूल की परीक्षा में असाइनमेंट बेस पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बार के नतीजों को देखकर छात्र काफी खुश हैं।अब अगली कक्षा में प्रवेश को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
हाई स्कूल के नतीजे जारी
परीक्षा में कुल 54 हजार 207 छात्र से पंजीकृत थे, जिसमें से 54,046 विद्यार्थियों परीक्षा में शामिल हुए। बोर्ड ने 53993 विद्यार्थियों के परिणाम जारी किए गए। जिसमें से 42,262 प्रथम श्रेणी में रहे हैं। परीक्षा में कुल 50,037 छात्र हुए उत्तीर्ण और 3956 अनुत्तीर्ण रहे। परीक्षा मेंं इस बार 93.49 फीसद लड़कियां और 92.11 लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रों को बेसब्री से अपने परीक्षा परिणामों की चिंता थी। ऑनलाइन माध्यम से हुई पढ़ाई के चलते कुछ छात्रों में परीक्षा नतीजों को लेकर चिंता थी।
![naidunia_image]()