रायपुर, राज्य ब्यूरो। Rajiv Gandhi Kisan Nyaya Yojana: छत्तीसगढ़ के करीब 22 लाख किसानों को शुक्रवार को राजीव गांधी न्याय योजना की पहली किस्त के रुप में 1500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इसमें 21 लाख 52 हजार 985 धान और 26 हजार 335 गन्न उत्पादक किसान शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बटन दबाते हुए यह राशि ऑनलाइन किसानों के बैंक खातों में पहुंच गई। योजना के तहत इस वर्ष धान और गन्न उत्पादक किसानों को 5597 कराेड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की। वहीं केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर हमला बोला। कार्यक्रम में राज्य कैबिनेट के सभी सदस्यों के साथ आला अफसर सीएम हाउस में मौजूद थे। वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सभी जिलों से विधायक, जनप्रतिनिधि और किसान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में हमने किसानों से कर्ज माफी और धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा किया था। सरकार बनते ही हमने इसका सफलता पूर्व क्रियान्वयन किया। इसका असर यह हुआ कि 2017-18 में धान बेचने वाले किसानों की संख्या 12 लाख थी, जो 20-21 में बढ़कर 20 लाख 53 हजार हो गई।
इस वर्ष हमने रिकार्ड 92 लाख टन धान किसानों से खरीदा है। लेकिन केंद्र की किसान विरोधी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि यदि कोई राज्य सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक राशि यदि बोनस के रुप में देती है तो केंद्र सरकार राज्य से केंद्रीय पूल में चावल के कोटे में कटौती करेगी। केंद्र सरकार ने राज्य से 40 लाख टन चावल लेने वादा करने के बावजूद केवल 24 लाख टन ही लिया।
राज्य सरकार के बार-बार अनुरोध के बावजूद केंद्र सरकार अड़ी रही। इससे राज्य को आर्थिक क्षति उठानी पड़ी। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अब निर्णय लिया है कि खरीफ सीजन की सभी फसलों पर राजीव गांधी न्याय योजना के तहत नौ हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से इनपुट सब्सिडी दी जाएगी।
किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का लिखित संदेश मुख्यमंत्री बघेल ने पढ़ा। इसमें सोनिया गांधी ने कहा कि माैजूदा परिवेश में जब केंद्र की भाजपा सरकार जन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है, खास कर किसानों के हित के प्रति उदासीन है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। हर संभव उनके विरुद्ध कदम उठा रही है।
कानून बना रही है तथा शोषण कर रही है। मुझे संतोष है कि ऐसे वक्त में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव के समय अपने घोषण पत्र में किए गए वादों पर गंभीरता के साथ अमल करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में उनकी सरकार आम जनता के साथ विशेष रुप से अन्नदाता किसानों की आर्थिक स्थिति को को समृद्ध बनाने की कोशिश कर रही है। जीवन में खुशाली लाने के लिए प्रयासरत है।
कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता किसान
वहीं, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार के कार्यों की सरहना की। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने राहुल गांधी के संदेश से लोगों को अवगत कराया। पुनिया ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकारशानदार काम कर रही है। एक तरफ केंद्र सरकार सेंट्रल विस्ट के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है, तो वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसान आम आदमी और पशुपालकों को प्राथमिकता दे रही है।
यह किसानों के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरा देश विकट आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों से किया गया अपना वादा पूरा कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के वित्तीय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक संकट काे देखते हुए विधानसभा भवन, राजभवन और मुख्यमंत्री निवास समेत अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है, लेकिन किसानों से किया वादा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में 1500 करोड़ रुपये के पहुंचने बाजार में मांग बढ़ेगा इससे आर्थिक चक्र तेजी से आगे बढ़ेगा।
दूसरी लहर से भी हम उबरेंगे
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कोविड के निराशा भरे दिनों के बीच आज का दिन हमारे छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ लोगों के बीच बड़ी आशा की किरण लेकर आया है। एक तरफ राजीव जी की स्मृति में हम भाव विभोर हैं दूसरी ओर योजना के तहत 1500 करोड़ रुपये अंतरित किया जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की जानकारी देते हुए सीएम बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को धन्यवाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विगत समय में कोरोना की दूसरी लहर का सामना करता रहा है। प्रदेश की जनता के मनोबल, अपूर्व सहयोग और सरकार के सेवाभाव से हम कोरोना की दूसरी लहर से उबरने की स्थिति में दिख रहे हैं।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला
मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधा की खस्ता हालत के लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया। कहा कि 15 वर्ष के शासन में चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को एक दम हासिए पर रखा गया। प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में केवल नेत्र और गर्भाश्य जैसे बड़े-बड़े कांड हुए। स्वास्थ्य का आधारभूत ढंचा डगमगाया हुआ था। उन्होंने कहा कि दो वर्षों में स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है।
पशुपालकों को सात करोड़ का भुगतान
कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों और ग्रामीणों को गोबर खरीदी का सात करोड़ 17 लाख रुपये का भुगतान किया गया। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि गोठानों के माध्यम से 12 करोड़ का वर्मी कम्पोस्ट बेचा जा चुका है। इसके लाभांश का तीन करोड़ छह लाख रुपये महिला स्वसहायता समूहों को दिया जाएगा।