
रायपुर। (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एक साथ 22 ट्रेनों को रद किए जाने के रेलवे के इस निर्णय ने यात्रियों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई है। इन ट्रेनों से लाखों यात्रियों को शादी, तीर्थ यात्रा, परीक्षा एवं अन्य आवश्यक कामों के लिए जाना था। इसीलिए पहले से ही आरक्षण करवाकर रख लिया गया था। अब टे्रनों के रद किए जाने से इनकी परेशानी बढ़ गई है। लोग यात्रा के लिए बस ढूंढ रहे हैं। वहां भी स्थिति ये हो गई है कि कई मार्गो के लिए सीटें तक नहीं मिल रही हैं। लाखों यात्रियों को हलाकान होना पड़ रहा है। आरक्षण केंद्रों में टिकट रद कराने वालों की भारी भीड़ लग रही है। रोजाना ढाई से तीन हजार लोग टिकट रद करवाने पहुंच रहे हैं।
ज्ञात हो कि मुंबई-हावड़ा मार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 50 हजार यात्री यात्रा करते हैं। लोगों ने बाहर जाने के लिए दो माह पहले टिकट बुक कराया था, लेकिन रेलवे के एक आदेश ने उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया। ट्रेन रद होने के बाद आरक्षण केंद्र खुलते ही यात्री टिकट का पैसा वापस लेने पहुंच रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पहले रविवार और सोमवार को सुबह से रात तक करीब एक लाख रुपये तक रिफंड करना पड़ता है, अब यकायक ये राशि तीन से चार लाख रुपये तक पहुंच रही है। दूसरी ओर, निजी वाहनों की मांग बढ़ गई है। यात्री अधिक पैसे देकर निजी वाहनों से अपने गंतव्य तक जाने के लिए विवश हो गए हैं।
अब बस में बढ़ने लगी है भीड़
ट्रेनों के रद्द होने के बाद यात्रियों के पास बस ही अंतिम विकल्प के रूप में बच गया है। ऐसे में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पंजाब जाने के लिए लोग बसों में टिकट बुक करवाने पहुंचने लगे है, लेकिन यहां भी यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बस ट्रेवल्स एजेंसी के सैैय्यद अनवर ने बताया कि, लंबी दूरी के लिए बस यात्री की संख्या यकायक बढ़ गई है। मुंबई जाने वाली बस पूरी तरह से भर चुकी है। लंबी दूरी की प्राय: सभी बसों में स्थिति लगभग एकसमान है।
केस
रायपुर निवासी सिंह परिवार को नासिक जाना था। 29 अप्रैल को परिवार में विवाह है। दो माह पहले उन्होंने लगभग 150 टिकट बुक कराया था। ट्रेन रद होने से अब परेशानी हो गई है। विवशता में सालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनल में टिकट करना पड़ा।
केस
खम्हारडीह निवासी दिनेश कुमार को पूरे परिवार के साथ एक अप्रैल को शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली जाना था, लेकिन ट्रेन के रद होने की वजह से उनको मजबूरी में टिकट वापस करना पड़ा। उन्होंने बताया कि दूसरी ट्रेन से टिकट के लिए आवेदन दे रहे हैं। यदि कंफर्म टिकट मिल गया तो शादी कार्यक्रम में शामिल हो पाऊंगा। अन्यथा और कोई विकल्प नहीं है।
रायपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर राकेश सिंह ने कहा, ट्रेन से यात्रा करने वाले ज्यादातर यात्री आनलाइन टिकट निकालते हैं। ट्रेन रद्द होने से पैसा सीधा उनके खाते में पहुंच जाता है। जिन यात्रियों ने काउंटर टिकट निकाला है, उनका पैसा वापस किया जा रहा है।