लॉकडाउन में पार्सल ट्रेनों से 253.49 टन सामान की ढुलाई
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल आदि की सप्लाई रेलवे प्रशासन लगातार कर रहा है। रायपुर रेल मंडल अंतर्गत दुर्ग, रायपुर स्टेशनों से होते हुए देश के अन्य क्षेत्रों में लगभग 12 पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साथ ही चार विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। दुर्ग-छपर
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 21 Apr 2020 07:41:32 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Apr 2020 07:41:32 PM (IST)
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल आदि की सप्लाई रेलवे प्रशासन लगातार कर रहा है। रायपुर रेल मंडल अंतर्गत दुर्ग, रायपुर स्टेशनों से होते हुए देश के अन्य क्षेत्रों में लगभग 12 पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साथ ही चार विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। दुर्ग-छपरा-दुर्ग, दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग, दुर्ग-कोरबा-दुर्ग, इतवारी-टाटानगर -इतवारी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।
रायपुर और दुर्ग स्टेशनों से 20 अप्रैल तक लगभग 253.49 टन की सामग्री अंबिकापुर, कोरबा राउरकेला, टाटानगर, छपरा, वाराणसी, संकराइल, चांसगिरी आदि स्थानों पर भेजी गई है। इनमें मुख्यतः सब्जियां, अमरूद-पपीता और अन्य फल, मेडिकल इक्विपमेंट, मसाले, दवाइयां आदि शामिल हैं। इतने रुपये में भेज सकते हैं पार्सल
- एक क्विंटल पार्सल दुर्ग से छपरा तक 317 रुपये में
- एक क्विंटल पार्सल दुर्ग से अंबिकापुर तक 158 रुपये में
- एक क्विंटल पार्सल दुर्ग से कोरबा तक 101 रुपये में
- एक क्विंटल पार्सल दुर्ग से टाटा तक 191 रुपये में