राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, रायपुर: प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन में केंद्र सरकार ने राज्य के जशपुर, कोरबा और दंतेवाड़ा जिला को शामिल किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से राज्य की खेती-किसानी की दिशा बदलेगी और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम में सीएम भी वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने किसानों को ट्रैक्टर, उपकरणों की चाबियां व अनुदान राशि के चेक वितरित किए।
दंतेवाड़ा सिर्फ जैविक जिला नहीं, बल्कि सुगंधा धान की नई पहचान बनता जा रहा है। किसान जैविक पद्धति के साथ-साथ श्री विधि और कतार रोपा विधि जैसी तकनीकों से खेती को और उन्नत बना रहे हैं। उत्पादन में 30 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। अब जब यह जिला केंद्र सरकार की योजना में शामिल हो गया है, तो यहां के किसानों की ‘सुगंधा धान’ की महक पूरे देश में फैलने को तैयार है।
जशपुर जिला पहले से ही टमाटर, मिर्च और आलू के बंपर उत्पादन के लिए जाना जाता है। प्रोसेसिंग यूनिट्स की कमी के कारण किसानों को अब तक पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था। पत्थलगांव ब्लॉक के लुड़ेग में टमाटर और लोरो (बगीचा ब्लॉक) में मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की गई हैं, मगर अभी इनसे किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिला है। 2015 में पत्थलगांव के किसानों ने टमाटर के 25 पैसे किलो दर मिलने पर पूरी फसल सड़क पर फेंक दी थी। उम्मीद है आय में स्थिरता आएगी।
यह भी पढ़ें- 23 साल बाद कलर्क के माथे से मिटा 'रिश्वत का कलंक', Chhattisgarh HC ने कहा- नोट मिलने से दोष साबित नहीं होता
कोरबा के किसान अब सिर्फ मानसून पर निर्भर नहीं रहेंगे। नई सिंचाई परियोजनाओं से अब गर्मी के मौसम में भी खेतों में हरियाली दिखेगी। यहां नए जलाशयों के निर्माण से मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी उद्योग को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। मक्का की खेती और कुक्कुट योजना के विस्तार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।