Raipur: 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू करने के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 05 Mar 2023 02:30:35 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Mar 2023 02:30:35 PM (IST)

रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। जारी निर्देश में कहा गया है कि दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं स्कूल अपने स्तर में 22 मार्च से लेकर चार अप्रैल के मध्य कभी भी आयोजित कर सकते हैं। वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र स्कूलों को पूरे पाठ्यक्रम और माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रश्न-पत्र के आधार पर खुद तैयार करना है।
गौरतलब है कि 9वीं और 11वीं की परीक्षा में जिलेभर में लगभग 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा पूरी होने के बाद कापियों का मूल्यांकन कर 10 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित करना है। परीक्षा में पूरक आने वाले छात्रों के लिए 11 अप्रैल से पूरक विषयों की नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी।
पूरक परीक्षाओं के लिए कम से कम 10 दिन तक कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि छात्रों की पूरक विषय की बेहतर तैयारी हो जाए।पूरक विषय की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू हांेगी। परीक्षाओं के बीच में छात्रों को तैयारी करने के लिए अंतराल भी दिया जाएगा। परीक्षा पूरी होने के बाद 29 अप्रैल को पूरक परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे।
प्राइमरी और माध्यमिक की परीक्षा तय नहीं
प्राइमरी और माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षा के लिए अभी तिथि तय नही है। जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने बताया कि शासन की तरफ से अभी पहली से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए अभी निर्देश नहीं मिले हैं। शासन की तरफ से निर्देश मिलने के बाद इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा की समय-सारिणी जारी की जाएगी ।