15 साल की स्कूली छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
एक 15 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिस लड़के ने यह किया है वह उसी की क्लास में पढ़ता है। इस अपराध का वीडियो भी बनाकर वायरल किया गया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Publish Date: Mon, 12 Aug 2024 11:29:34 AM (IST)
Updated Date: Mon, 12 Aug 2024 11:42:06 AM (IST)
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म।HighLights
- रिपोर्ट लिखाने भटके मां-बाप
- पॉक्सो एक्ट में केस हुआ दर्ज
- जांच में जुटी खमतराई पुलिस
नईदुनिया प्रतिनिधि,रायपुर। रायपुर के एक स्कूली छात्रा से दुष्कर्म और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला सामने आया है। शिकायत पर खमतराई थाना पुलिस पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपित भी उसी स्कूली छात्र है।
जानकारी के मुताबिक खमतराई इलाके की 15 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा दुष्कर्म का शिकार हो गई। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। दो दिन पीड़ित छात्रा को लेकर उसके माता-पिता रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में भटकते रहे। बाद में भाजपा नेताओं की मदद से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
वीडियो बनाने वाले की तलाश
उरला सीएसपी मणिशंकर चंद्रा के मुताबिक पीड़िता और आरोपित दोनों नाबालिग हैं और घटना एक हफ्ते पहले स्कूल परिसर से थोड़ी दूर पर हुई है। इस दौरान किसी अज्ञात ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
![naidunia_image]()