रायपुर/राजनांदगांव। Religious News: छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में प्रसाद योजना का काम पूरा होने के बाद मां बम्लेश्वरी की सुबह-शाम होने वाली पूजा-आरती को आनलाइन के माध्यम से पूरी दुनिया देख सकेगी। विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के बाद डोंगरगढ़ में भी इसी तरह की स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। ऊपर पहाड़ी वाली मंदिर के साथ ही नीचे विराजित मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी इसके लिए अलग सेटअप रहेगा। इसके लिए वहां विशेष व्यवस्था की जाएगी। मंदिर परिसर में पहले से करीब 60 सीसीटीवी कैमरे हैं। प्रसाद योजना के तहत इनकी संख्या बढ़ाकर बाकी हिस्सों को भी कवर किया जाएगा।
पूजा-आरती का लाइव प्रसारण दो वर्ष पहले शुरू किया गया था लेकिन कई तरह की तकनीकी खामियों व फंड की कमियों के कारण इसे सुचारू रूप से जारी नहीं रखा जा सका। प्रसाद योजना के तहत अब इसे व्यवस्थित कर लिया जाएगा। पूजा-आरती का समय सुबह छह व शाम को साढ़े छह बजे से है। लेकिन लंबे समय से आनलाइन प्रसारण बंद है।
प्रसाद योजना के तहत मिलने वाली 43 करोड़ रुपए की राशि में लाइव टेलीकास्ट के लिए नया सेटअप भी शामिल है। इसके माध्यम से लाखों भक्त आनलाइन पूजा में शामिल हो सकेंगे। बताया गया कि अभी मंदिर ट्रस्ट के छीरपानी स्थित कार्यालय के पास ही लाइव टेलीकास्ट के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। वहां से सिस्टम आपरेट किया जाता है, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह फिलहाल बंद है।
कोई भी हो सकता है शामिल
मां बम्लेश्वरी मंदिर में सुबह व शाम, दोनों समय नियमित आरती-पूजा होती है। दोनों मंदिरों में सुबह छह बजे एकसाथ पूजा-आरती कराई जाती है। शाम को साढ़े छह बजे का समय तय है। यह पूजा करीब 40 मिनट की होती है। इसके लिए ट्रस्ट की तरफ से पुजारियों व सदस्य भक्तों की अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी तय है। खास बात यह है कि देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की तरह मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-आरती के लिए किसी तरह की बुकिंग की जरूरत नहीं है।
कोई भी भक्त तय समय पर उपस्थित होकर इसमें निशशुल्क सहभागिता कर सकता है। मंदिर समिति के नवनीत तिवारी ने बताया कि लाइव टेलीकास्ट के लिए सिस्टम लगा है, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह नियमित नहीं है। केंद्र सरकार की योजना से मिलने वाली राशि से नया सेटअप तैयार किए जाने की जानकारी मिली है। इससे दूर बैठे भक्तों को सविधा होगी। साथ ही सीढ़ियों व अन्य हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगने से पूरा क्षेत्र कवर हो सकेगा।
सीढ़ियों पर 100 से ज्यादा कैमरे लगेंगे
मां बम्लेश्वरी मंदिर में मंदिर ट्रस्ट द्वारा अभी 60 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इसमें पूरा हिस्सा कवर नहीं है। केवल मुख्य-मुख्य जगहों पर ही कैमरे से निरगानी हो पा रही है। प्रसाद योजना का काम होने के बाद मंदिर ही नहीं बल्कि आसपास का पूरा हिस्सा कैमरों की नजर में रहेगा। खासकर सीढ़ियों को पूरा कवर किया जाएगा। इसके लिए 1100 सीढ़ियों में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के मैनेजर केके तिवारी ने बताया कि पहाड़ी व जंगल क्षेत्र होने के कारण आनलाइन प्रसारण में कई तरह की तकनीकी दिक्कतें तो आती है। सुधार कराना पड़ता है। अभी कुछ माह से लाइन टेलीकास्ट बंद है। रायपुर से इंजीनियर बलाए गए हैं। नया सेटअप लग जाए तो दिक्कत हमेशा के लिए दूर सकती है।