नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Chhattisgarh Astha Special Train: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लोगों को श्री रामलला के दर्शन कराने अयोध्या जाने वाली पहली आस्था एक्सप्रेस बुधवार को रवाना होने से पहले ऐन वक्त पर रद कर दी गई। यह ट्रेन गोंदिया से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली थी, उसे आगामी आदेश तक रद रखा गया है। यह ट्रेन क्यों रद की गई इसका कारण फिलहाल रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट नहीं किया है।
वहीं, चार फरवरी को दुर्ग से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन छूटेगी। यह ट्रेन आइआरसीटीसी की ओर से चलाई जा रही है, जिसमें भारतीय जनता पाटी, आरएसएस व अन्य संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य यात्रा करेंगे। बिलासपुर रेलवे जोन से छह आस्था स्पेशल ट्रेनें अयोध्या के लिए चलाने का फैसला रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों लिया था।
रेलवे मंडल के अधिकारियों का दावा है कि अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चार फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी। वहीं, रामलला के अलौकिक दर्शन के लिए बुधवार को गोंदिया से अयोध्या जाने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को अचानक से रद करने से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के रामभक्तों में मायूसी छा गई है।
बताया जा रहा है कि इस आस्था स्पेशल ट्रेन से श्री रामलला का दर्शन करने 1,344 यात्रियों ने टिकट बुक भी करा लिए थे। अब तक इन यात्रियों के लिए रेलवे ने अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है और न ही टिकट वापसी की घोषणा की गई है।
आस्था स्पेशल ट्रेन बुधवार 31 जनवरी को गोंदिया से 10.05 बजे छूटकर 11:01 बजे डोंगरगढ़, 11.25 बजे राजनांदगांव, 12.10 बजे दुर्ग, एक बजे रायपुर और भाटापारा स्टेशन में रुकते हुए 3.25 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। इसका स्टापेज या बोर्डिंग पाइंट पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों में दिया गया था।
पिछले कई महीनों से रेलवे प्रशासन अलग-अलग रेल मंडलों में अधोसंरचना विकास का काम तेज गति से कराता आ रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु रेल मंडल के पेनुकोंडा जंक्शन-मक्काजिपल्लि स्टेशन के मध्य ब्लाक लेकर महत्वपूर्ण काम किया जाएगा। इसके चलते रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेन नंबर12252/12251 कोरबा-यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि दो और पांच फरवरी को कोरबा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेनुकोंडा जंक्शन-नारायणपुरम्- श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम-बसंपल्लि मार्ग होकर यशवंतपुर जाएगी। वहीं दो और छह फरवरी को यशवंतपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेनुकोंडा-नागसमुद्रम-धर्मवरम जंक्शन मार्ग होकर कोरबा पहुंचेगी।