रायपुर, राज्य ब्यूरो। Absurd Reply Of Former Minister: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई पर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का बेतूका बयान आया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने महंगाई को आपदा करार दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस को वोट देने वाले खाना छोड़ देंगे तो महंगाई कम हो जाएगी।
अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जिसे महंगाई आपदा नजर आती है। वह अन्न त्याग दें। गाड़ी से चलना छोड़ दें, महंगाई अपने आप कम हो जाएगी। वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि महंगाई का रोना रोने से पहले मरकाम केंद्र में रही संप्रग सरकार के शासनकाल में कीमतों की सूची पर नजर दौड़ा लें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पिछले सात वर्षों के कार्यकाल में महंगाई काबू में रही है।
कश्यप ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई घटाने का वादा करने वाली संप्रग सरकार के शासनकाल में महंगाई लगभग 178 फीसद से भी अधिक बढ़ी थी।
हर किसान का हर कर्ज माफ करने और बकाया दो साल का बोनस देने के वादे पर अमल नहीं करके धोखाधड़ी और वादा खिलाफी करने वाली जो कांग्रेस सरकार अब छत्तीसगढ़ के किसानों के पैसों पर डाका डालने के नित-जनए जतन कर रही है। कांग्रेस शासन की तुलना में केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की उपज का हर साल बढ़-चढ़कर समर्थन मूल्य घोषित किया है।
किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम किया है। उर्वरकों के दाम को लेकर भी कांग्रेस नेताओं और प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर तथ्यों से परे झूठ का रायता फैलाने आरोप लगाया। कश्यप ने कहा कि मरकाम कम-से-कम इस सधााई से तो मुंह न मोड़ें कि बिचौलियों के आर्थिक स्वार्थों की लड़ाई को पर्दे के पीछे से संचालित करने वाला कांग्रेस का नेतृत्व बुरी तरह बेनकाब हो चुका है।