रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रविवार को रायपुर आरपीएफ ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित के पास से 14 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर देहात निवासी आरोपित राजा सिंह (49) कत्थे रंग की ट्राली बैग में तीन पैकेट मादक पदार्थ गांजा लेकर ट्रेन से रीवा जाने की तैयारी कर रहा था। मुखबिर के बताए अनुसार स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ की टीम रेलवे स्टेशन रायपुर के टिकट बुकिंग आफिस के पास एटीएम पहुंची तो संदिग्ध व्यक्ति कत्थे रंग का चेक ट्राली बैग के साथ बैठा था।
टीम ने उससे पूछताछ कर ट्राली बैग की तलाशी ली तो उसमें तीन पैकेट मादक पदार्थ जिसका वजन 14 किलो 300 ग्राम गांजा मिला।पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गांजा को रेल मार्ग से बेचने के लिए रींवा ले जाने वाला था।आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एमके. मुखर्जी, निरीक्षक एम.पात्रा, अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर और मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति, उप निरीक्षक ए जेड चौधरी की सयुंक्त टीम शामिल थी।
टे्रन और बस मार्गो से होती है तस्करी
पुलिस की कड़ाई के बाद अब तस्करों ने मालवाहक गाड़ियों में मादक पदार्थो की तस्करी की अपेक्षा बस और रेल मार्गो से छोटी-छोटी मात्रा में तस्करी करने लगे हैं। एक बार में दो से तीन किलो ही ले जाया जाता है। इस मात्रा में गांजा सरलता से बैग में छिप जाता है। जानकार सूत्रों का दावा है कि एक दिन में ओड़िशा से आने वाली दर्जन भर से अधिक बस और टे्रनों में तस्कर माल लेकर आते हैं। छोटी मात्रा होने के कारण पुलिस के पास ठोस सूचना नहीं पहुंच पाती है। छोटी मात्रा में तस्करी होने के कारण नशेड़ियों से इसकी अधिक कीमत वसूली जाती है।