रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 में पिछले दिनों 18 साल से यहां की सड़कें जर्जर हो गई थी। 18 वर्ष बाद वार्ड की सड़क डामरीकरण का काम शुरू हुआ। यहां सड़क डामरीकरण शुरू होने से वार्ड के हजारों लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिल रही है। खास बात यह है कि सड़क डामरीकरण के साथ ही सड़क पर जेब्रा क्रासिंग, डिवाइडर का भी निर्माण किया गया है, इससे वार्ड की यातायात व्यवस्था सुगम होने के साथ सभी सड़क प्रमुख साफ-सुथरा और सुंदर दिखाई दे रहा है। दरअसल यह सब वार्ड पार्षद व एमआइसी सदस्य आकाश तिवारी के विशेष प्रयासों से संभव हो सका।
राजधानी रायपुर के 70 वार्डों में पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड एक अलग पहचान बनाने के साथ ही स्वच्छता में पहला स्थान पाने लगातार प्रयासरत हैं। यही कारण है कि वार्ड की सड़के चकाचक होने से रहवासी खुश है। यहीं नही वार्ड के सभी प्रमुख मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों के बाहर भी सुंदरीकरण के कार्य किए गए हैं। इससे न केवल राजधानी रायपुर के अनुरूप सड़कों की सुंदरता बढ़ी है, बल्कि सुरक्षा के साथ सुचारू आवागमन की सुविधा भी मिली है। खासकर वार्ड के सभी धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले जगहों पर जेब्रा क्रासिंग बनाया गया ताकि ऐसे जगहों पर आमजन बिना किसी परेशानी के सुरक्षित तरीके से सड़क पार कर सकें।
वार्ड पार्षद आकाश तिवारी का कहना है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के सपनों को अपने वार्ड में साकार करने का मुझे लगातार अवसर मिल रहा है। इसके लिये मैं उनका आभारी हूं। छत्तीसगढ़ सरकार के सेवा जतन सरोकार रायपुर राजधानी को प्रथम लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वार्ड के विकास की गाथा जब वार्डवासियों के चेहरे पर मुस्कान बन जाती है तब जो संतुष्टि मिलती है, वह अनमोल होती है।