सब हेडिंगः व्यापमं 5 मार्च को लेगा 227 पदों के लिए भर्ती परीक्षा, 6 से 17 फरवरी तक मंगाए आवेदन
रायपुर। निप्र
राज्य सरकार जल संसाधन विभाग में अमीन के पदों पर राज्य निर्माण के बाद पहली बार भर्ती परीक्षा लेने जा रही है। आठ सौ से ज्यादा रिक्त पदों में फिलहाल 227 पदों पर भर्ती करने के लिए सहमति बनी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) 5 मार्च 2017 को परीक्षा लेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों से 6 से 17 फरवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं। राज्य गठन के बाद से अमीन की भर्ती नहीं हुई है। अमीन का पद पटवारी जैसा महत्वपूर्ण माना जाता है। दिलचस्प है कि विभाग के अफसरों को पिछले 16 साल में यह याद न आया कि अमीन की भर्ती भी करनी है।
क्या होती है अमीनों की भूमिका ?
राजस्व विभाग में पटवारी खेती-किसानी से लेकर जन्म मरण, अकाल, अति वृष्टि या किसी सरकारी योजना के आधार स्तर पर क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी होते हैं। ऐसे ही सिंचाई विभाग में अमीन भी नहरों, उद्योगों और खेतों को दिए जाने वाले जल, सिंचाई स्रोतों की निगरानी, नहरों की लाइनिंग, नई परियोजनाओं के लिए जमीन की व्यवस्था और नक्शा बनाने तथा पानी के राजस्व का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पटवारी और अमीन
पटवारी के लिए 12 वीं तथा पटवारी ट्रेनिंग परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है। अमीन के लिए यही योग्यता निर्धारित है। 12 वीं के बाद जो उम्मीदवार पटवारी की ट्रेनिंग लेते हैं और परीक्षा पास करते हैं, उन्हें अमीन नियुक्त किया जा सकता है। पटवारी जमीन नापता है और अमीन पानी। जल संसाधन के प्रमुख अभियंता एचआर कुटारे ने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए प्रस्ताव दे दिया गया है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल 227 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है।
0000000000
04 संदीप 03 समय 8ः42 बजे
सं. आरकेडी