आकाश शुक्ला।
रायपुर । AIIMS 2 Raipur Project News: राज्य में मरीजों की बढ़ती संख्या और जरूरतों को देखते हुए नवा रायपुर में एम्स-2 प्रोजेक्ट तैयार किया गया। यहां पर तमाम सुपर स्पेशियलिटी सुविधा समेत स्कूल आफ पब्लिक हेल्थ सेंटर बनाने की योजना है। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। इसके लिए राज्य शासन ने 50 एकड़ जमीन निश्शुल्क दे दी। लेकिन केंद्र सरकार से प्रस्तावित 100 करोड़ रुपये की राशि अब तक नहीं मिली है। कांग्रेस ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ दुर्भावना का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की बात कही है। कहा कि कोरोनाकाल में एम्स को राज्य सरकार से दवाओं से लेकर हर स्तर पर मदद की गई। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। लेकिन केंद्र महामारी में उल्टे स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बजट रोक रही।
कुरुद में 10 एकड़ जमीन, योजना अधर में
एम्स प्रबंधन के मुताबिक गांवों तक बेहतर चिकित्सा सेवा पहुंचाने और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने राज्य सरकार ने धमतरी जिले के कुरुद में 10 एकड़ निश्शुल्क जमीन दी है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा बजट नहीं मिलने की वजह से अब तक यहां पर भी एम्स का ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र स्थापित नहीं हुआ है। हालांकि चिकित्सक क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सेवाएं उपलब्ध करा रहे।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से नया रायपुर में एम्स के लिए 50 एकड़ जमीन निश्शुल्क दे दी है। लेकिन अब तक इसका काम शुरू नहीं हुआ है। मुझे जानकारी मिली कि इसके लिए बजट रोक दिया गया है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की जाएगी।
एम्स के डायरेक्टर डा. नितिन एम नागरकर ने कहा कि नया रायपुर में एम्स के लिए हमें राज्य सरकार से जमीन मिल चुकी है। योजना को लेकर सभी प्रक्रियाएं भी पूरी की जा चुकी है। इसके लिए 100 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी। लेकिन बजट नहीं मिला है। राशि मिलने के बाद ही काम शुरू हो पाएगा।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि भाजपा की सरकार में नया रायपुर में एम्स परिसर बनाकर यहां सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं मुहैया कराने की योजना तैयार की गई। केंद्र सरकार द्वारा राशि क्यों नहीं दी जा रही है इस संबंध में मैं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से चर्चा करूंगा।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि केंद्र सरकार ने राशि अब तक नहीं दी। एम्स में अब तक कई सुविधाएं शुरू नहीं हुई है। मरीजों को सुविधाएं नहीं मिली, इलाज भी प्रभावित हो रहा। नया रायपुर में एम्स के विस्तार के साथ राज्य के अलावा अन्य प्रदेशों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा।