
AIIMS: आकाश शुक्ला,रायपुर। राज्य सरकार ने अस्पताल बनाने के लिए एम्स को नया रायपुर में 50 एकड़ जमीन हैंडओवर कर दिया है। यहां मेडिकल कॉलेज, रिसर्च सेंटर सहित पब्लिक हेल्थ से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध होंगी। केंद्र ने योजना के लिए पहले ही 100 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है। प्रबंधन 2022 तक अस्पताल को शुरू करने के लक्ष्य के साथ जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए भविष्य में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एम्स ने नया रायपुर में भी अपनी एक शाखा बनाने की योजना बनाई है। योजना को लेकर केंद्र सरकार ने एम्स को 100 करोड़ स्र्पये बजट की स्वीकृति पहले ही दे दी थी। लेकिन मामला जमीन को लेकर अटका हुआ था।
इसमें राज्य सरकार द्वारा सर्वे के बाद जमीन की मार्किंग कर एम्स प्रबंधन को हैंडओवर कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लीज की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए एम्स में प्लानिंग की टीम भी गठित की जा चुकी है।
यह मिलेगी सुविधा
एम्स प्रबंधन के अनुसार नया रायपुर के बनने वाले परिसर में मेडिकल कॉलेज, फैकल्टी के लिए आवासीय परिसर, स्वास्थ्य सेवाएं सहित रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। दरअसल वर्तमान में संचालित एम्स में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल सहित सभी शाखाएं एक ही परिसर में संचालित की जा रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में परिसर का विस्तार करना आवश्यक था। ऐसे में जगह की कमी और भविष्य की संभावनाओं के बीच एम्स द्वारा योजना बनाई गई थी।
बढ़ सकता है बजट
एम्स के अनुसार केंद्र सरकार ने नया रायपुर में अस्पताल बनाने के लिए लगभग 100 करोड़ स्र्पये की स्वीकृति दी है। लेकिन जिस तरह से योजना बनी है। इस परिसर में भी स्पेशलिटी वार्ड विश्व स्तरीय सुविधाएं लाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बड़ी बजट की आवश्यकता होगा। जरूरत के हिसाब से एम्स प्रबंधन योजना के लिए केंद्र से अतिरिक्त बजट मांगने की मंशा जाहिर की है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने हमें नया रायपुर में 50 एकड़ जमीन हैंडओवर कर दिया है। जमीन की मार्किंग भी की जा चुकी है। इसकी जानकारी केंद्र को भेजी जानी है। बजट की स्वीकृति हमें पहले ही मिल गई है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। -नीरेश शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-रायपुर.