Crime News: एम्स में भर्ती मरीज ने इलाज के दौरान लगाई दूसरे माले से छलांग, मौत
Crime News: नौ दिसंबर से भर्ती था और सर्जरी भी हुई थी। मरीज कैंसर रोगी था, इलाज के बाद उसे राहत नहीं मिल रही थी।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Sat, 02 Jan 2021 05:41:58 PM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Jan 2021 05:41:58 PM (IST)

रायपुर। Crime News: एम्स के सर्जरी विभाग में भर्ती मरीज ने दूसरे मामले से कूदकर जान ने दी है। शव को पोस्ट मार्टम गृह में रखा गया है। सूचना के अनुसार एम्स के सर्जरी 23 वर्षीय भोज कुमार जनरल सर्जरी वार्ड में भर्ती था। नौ दिसंबर से भर्ती था और सर्जरी भी हुई थी। एक जनवरी रात करीब दो बजे के आसपास ए-1 ब्लाक के वार्ड नंबर 2, दूसरे माले से उसने कूदकर जान दे दी। घटना रात की है, लेकिन शनिवार को शाम पांच बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, मरीज कैंसर रोगी था, इलाज के बाद भी उसे राहत नहीं मिल रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें अस्पताल में सही इलाज नहीं मिल पा रहा था। मरीज भी इसे लेकर बेहद परेशान था। मौके के मामले की पुष्टि एम्स ने कर दी है। बता दें कि इससे पहले 26 नवंबर को एम्स की बिल्डिंग से कूदकर जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम चिसदा निवासी कोरोना संक्रमित शिक्षक मुरलीधर साहू (49), रायपुर निवासी 65 वर्षीय संक्रमित मरीज ने इसी तरह से सी ब्लाक से कूदकर जान दे दी थी।
यह घटना 11 अगस्त की थी, जिसमें रात 1:30 बजे कोरोना संक्रमित मरीज बिल्डिंग से अचानक कूद गया था। तब अस्पताल प्रबंधन ने 65 वर्षीय मरीज के मानसिक स्थिति ठीक ना होने की जानकारी दी थी, पुलिस की जांच इस मामले में भी अधूरी है। एम्स में पिछले छह महीने में मरीजों के कूदकर जान देने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले दो कोरोना संक्रमितों ने बिल्डिंग से कूदकर जा दे दी है।