रायपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के नेफ्रोलॉजी यूनिट हेड डॉ. पुनीत गुप्ता को दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का अधीक्षक बनाया गया है। इससे पहले वे बतौर नोडल अधिकारी सेवारत थे।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की घोषणा के बाद डॉ. गुप्ता नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल से जुड़े हुए कई प्रस्ताव तैयार किए और उन्हें चिकित्सा शिक्षा संचालक (डीएमई) के माध्यम से शासन को भेजा गया। इसमें हॉस्पिटल के रिनोवेशन, हॉस्पिटल शुरू करने के लिए आवश्यक बजट, सेटअप प्रमुख रूप से शामिल हैं। हालांकि बीच में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालन पीपीपी माड्यूल पर किए जाने की खबरें सामने आई थी, लेकिन 2 महीने पहले शासन ने इसके संचालन का जिम्मा दोबारा पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज को सौंपा था। इसके बाद हॉस्पिटल खोलने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सूत्र बताते हैं कि अब डॉ. गुप्ता, संभवतः सीधे शासन को रिपोर्ट करेंगे।
9 करोड़ की मिल चुकी है मंजूरी-
डीकेएस हॉस्पिटल भवन को रिनोवेट करने के लिए शासन ने करीब 9 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। अनुपूरक बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। अब रिनोवेशन, भवन मॉडिफिकेशन का काम जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) को जिम्मा सौंपा गया है।
अगस्त में ओपीडी शुरू करने के निर्देश-
दिसंबर 2015 में स्वास्थ्य सचिव विकासशील ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को डीकेएस हॉस्पिटल के डिवेलमपेंट पर प्रजेंटेशन दिया था। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अगस्त तक हॉस्पिटल में ओपीडी शुरू कर दी जाए। हॉस्पिटल शुरू करने 120 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बजट को लेकर इलाहाबाद बैंक ने 100 करोड़ का लोन देने की मंजूरी भी दे दी है।