सस्ती दवाओं के लिए खुली एक और अमृत फार्मेसी, एम्स परिसर के अंदर दवाइयों की अब तीन दुकानें
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अमृत फार्मेसी की एक और शाखा बेसमेंट में खुल गई है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 23 Aug 2022 05:39:09 PM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Aug 2022 05:39:09 PM (IST)
Amrit Pharmacy रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अमृत फार्मेसी की एक और शाखा बेसमेंट में खुल गई है। नई शाखा के खुलने के बाद अब रोगियों को दवाइयों के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एम्स के अंदर ही अब तीन दुकानों के माध्यम से रोगियों को बाजार से काफी कम कीमत पर दवाइयां और इंप्लांट्स उपलब्ध होंगे।
40 प्रतिशत तक सस्ती जेनरिक दवाइयां और इंप्लांट्स
नई अमृत फार्मेसी की स्थापना बेसमेंट में जन औषधि केंद्र के साथ की गई है। पूर्व में गेट नंबर एक के अंदर पहले से ही अमृत फार्मेसी की एक शाखा संचालित है। नई शाखा के उद्घाटन के पश्चात निदेशक प्रो. (डा.) नितिन एम नागरकर ने बताया कि अब रोगियों और उनके परिजनों को जेनरिक दवाइयां तीन स्थानों पर उपलब्ध होंगी। नई शाखा भी एचएलएल द्वारा संचालित की जाएगी, जिसमें कम कीमत में गुणवत्तापूर्ण दवाइयां और इंप्लांट्स उपलब्ध होंगे। अमृत फार्मेसी की पुरानी शाखा पर अधिक भीड़ होने की वजह से नई शाखा को खोलने के लिए एम्स द्वारा स्थान प्रदान किया गया था। उद्घाटन उप-निदेशक (प्रशासन) अंशुमान गुप्ता ने किया।
24 घंटे खुली रहेगी फार्मेसी
मैनेजर दिलीप मिश्रा ने बताया की फार्मेसी में कैंसर, कैटरेक्ट, एंजियोप्लास्टी, यूरोलाजी सहित सभी प्रकार की बीमारियों में उपयोग होने वाली दवाइयां उपलब्ध हैं। यह फार्मेसी चौबीस घंटे संचालित रहेगी। फार्मेसी में सभी प्रकार के डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। रिफंड प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है। एचएलएल द्वारा संचालित अमृत फार्मेसी की यह देश में 207वीं शाखा है।