रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों (बीपीएल) के राशन कार्ड के नवीनीकरण के बाद अब सामान्य (एपीएल) परिवार के लिए नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन फार्म निगम के जोन कार्यालयों से मिलेंगे। इसके लिए लगातार 10 अक्टूबर तक शिविर लगाए जाएंगे।
सामान्य परिवारों के लिए वर्तमान में राशन कार्ड प्रचलन में नहीं है। राज्य सरकार ने इन परिवारों के लिए नए सिरे से अभियान चलाकर राशन कार्ड बनाने के निर्देश जारी किये हैं। इनके लिए आवेदन का प्रारूप दिया जाएगा। आवेदन शुल्क 10 रुपये रखा गया है। सामान्य परिवारों को सदस्य संख्या के आधार पर राज्य शासन राशन देगा। एक सदस्यीय परिवार को प्रतिमाह 10 किलो चावल मिलेगा। दो सदस्यीय परिवार को 20 किलो और तीन या अधिक सदस्यीय परिवारों को 35 किलो चावल प्रतिमाह मिलेगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने संबंधित अधिकारियों को सामान्य परिवारों का राशनकार्ड समय-सीमा में बनाकर प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
--------
सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 23 तक
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
सैनिक स्कूल अंबिकापुर में सत्र 2020-21 में कक्षा छठवीं एवं नवमी में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आगामी 05 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 23 सितंबर तक सैनिक स्कूल सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट ़इुुु.जचैहैंजबर्र्रनचगसैजर्जैह.ैह से ही ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र, छात्राओं को सूचित करें। साथ ही वेबसाइट ़इुुु.जचैहैंजबर्र्रनचसमैंचॅेर्.यि.ैह से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
-------
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 8 दिसंबर को
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तारीख 18 सितंबर है और शुल्क का भुगतान 23 सितंबर को दोपहर 3ः30 बजे तक किया जा सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 8 दिसंबर को सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करेगा। यह सीटीईटी का 13वां सत्र होगा। यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में ली जाएगी।
-------
सफाई कामगार ऋण के लिए 30 तक आवेदन
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 में सफाई कामगार योजनांतर्गत ऋण लेने के इच्छुक सफाई कामगारों से 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस योजनांतर्गत स्कीम अपटू इकाई लागत एक लाख रुपये, महिला अधिकारिता इकाई लागत एक लाख रुपये, महिला समृद्धि इकाई लागत एक लाख रुपये एवं माइक्रो क्रेडिट इकाई लागत 50 हजार रुपये संचालित है। ऋण लेने के इच्छुक सफाई कामगार युवक-युवतियां जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो, सफाई कामगार होने का प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। यह प्रमाण पत्र नगर पालिका निगम, ठेकेदार, शासकीय अथवा अर्ध्दशासकीय संस्था के प्रमुख एवं अन्य जहां कार्य करते हैं, वहां का प्रमाण-पत्र मान्य होगा ।
---------
10वीं-12वीं परीक्षा के फार्म 15 तक
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर तक मंगाए हैं। समय पर आवेदन नहीं करने पर विलंब शुल्क लगेगा। हाई स्कूल के परीक्षार्थियों को आठवीं और नौवीं कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र देना होगा। इसके अलावा मार्च 2019 की परीक्षा में फेल होने वाले परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे। माशिमं या किसी अन्य संस्थान से 10वीं में अनुत्तीर्ण को पात्रता होगी। इसी तरह 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए 10वीं और 11वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र देना होगा। माशिमं या किसी अन्य बोर्ड से 12वीं की परीक्षा अनुत्तीर्ण छात्र पात्र होगा। यदि किसी परीक्षार्थी ने एक साल तक पढ़ाई नहीं की है तो उसे गेप सर्टिफिकेट देना पड़ेगा।
-------
माशिमं के मान्यता समिति की बैठक कल
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की मान्यता समिति की बैठक 12 सितंबर को होने जा रही है। इसमें रायपुर के छह समेत 41 निजी स्कूलों की मान्यता को लेकर फैसला होगा। इन स्कूलों को 31 अगस्त तक कमियां पूरी करने की शर्त पर संबद्धता दी गई थी। इन्हें 31 अगस्त तक कमियां दूरी करके जवाब प्रस्तुत करना था। जिन स्कूलों ने जवाब प्रस्तुत किया है उनके आगे की संबद्घता को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
--------------