आरिफ शेख देंगे पुलिस एक्सपो में युवा आइपीएस को देंगे सीख
रायपुर। नईदुनिया, राज्य ब्यूरो छत्तीसगढ़ के आईपीएस आरिफ शेख को पुलिस एक्सपो एंड यंग कांफ्रेंस-2018 में बतौर प्रजेंटर बुलाया गया है। यह कांफ्रेंस 26 जुलाई को होगी, जिसमें देश के चुनिंदा यंग पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें युवा पुलिस अफसरों को नयी तकनीक, अनुसंधान, अपराध के नये तरीके और सोशल पुलिसिंग की
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 21 Jul 2018 10:50:09 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Jul 2018 10:50:09 PM (IST)
रायपुर। नईदुनिया, राज्य ब्यूरो
छत्तीसगढ़ के आइपीएस आरिफ शेख को पुलिस एक्सपो एंड यंग कांफ्रेंस-2018 में बतौर प्रजेंटर बुलाया गया है। यह कांफ्रेंस 26 जुलाई को होगी, जिसमें देश के चुनिंदा यंग पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें युवा पुलिस अफसरों को नयी तकनीक, अनुसंधान, अपराध के नये तरीके और सोशल पुलिसिंग की बारीकियों से वाकिफ कराया जाएगा। एसपी आरिफ शेख ने बताया कि इस कांफ्रेंस का मकसद युवा पुलिस अफसरों को आज के दौर में पुलिसिंग की नयी चुनौतियां और जिम्मेदारियों का अहसास कराना है। दो साल बाद ये कांफ्रेंस हो रही है। युवा अफसरों के जेहन में बहुत से सवाल होंगे, हम अपना अनुभव उनसे साझा करेंगे। कांफ्रेंस में प्रजेंटेशन के लिए देश भर से सिर्फ चार पुलिस कप्तान का चयन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ से इकलौते आरिफ शेख हैं। 26 और 27 जुलाई को दिल्ली के महिपालपुर के बीपीआर एंड डी के हेडक्वार्टर में ये कांफ्रेंस होनी है।