रायपुर। Awareness Campaign: तंबाकू सेवन रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। शासन, प्रशासन ने इस पर ताकत झोंक दी है। जनपद पंचायत धरसीवां के सभा कक्ष में विकासखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में भी तंबाकू के रोकथाम पर मंथन किया गया। पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरसीवां वीरेंद्र जायसवाल ने की। प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की जिला सलाहकार डॉ.सृष्टि यदु ने बताया कि पंचायत सचिवों के प्रशिक्षण में विशेष रुप से मास्टर ट्रेनर्स सह असिस्टेंट प्रोफेसर सीबीटीएस ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) रायपुर के डॉ.प्रीतम साहनी ने तंबाकू और तंबाकू से होने वाली हानियां के बारे में पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया।
साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित स्पर्श क्लीनिक के नशा मुक्ति केंद्र के बारे में भी विस्तार से बताया। केंद्र पर तंबाकू और अन्य प्रकार के नशा से मुक्ति के लिए व्यवस्था की गई है। साथ ही वहां पर नियमित रूप से इलाज भी किया जाता है एवं मरीज की पहचान गुप्त रखी जाती है। नशा मुक्ति उपरांत व्यक्ति को समाज में पुनः स्थापित होने में मदद मिलती है।
डॉ. यदु ने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वीरेंद्र जायसवाल ने बैठक में निर्देश दिया कि विकासखंड धरसीवां के सभी शासकीय कार्यालय को तंबाकू मुक्त बनाया जाना है। क्षेत्र के सभी स्कूलों में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य है। साथ ही सिगरेट व अन्य तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 (कोटपा अधिनियम) की धाराओं के उल्लंघन के तहत धरसीवां पुलिस चालानी की कार्रवाई में मदद करेगी।
साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकासखंड धरसीवां में तंबाकू नियंत्रण के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर हर हफ्ते सभी विभाग से रिपोर्टिंग करने को कहा है, जिसका दायित्व धरसीवां जनपद पंचायत से नीरा साहू, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर विकास अग्रवाल को सौंपा गया है।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत धरसीवां के लिए नीरा साहू को नोडल अधिकारी मनोनित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जुबैदा, बीएमओ डाक्टर एनके लकडा, दंत चिकित्सक डाक्टर विकास अग्रवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की सोशल वर्कर नेहा सोनी, काउंसलर अजय बैस का सहयोग रहा।