रायपुर (राज्य ब्यूरो)। Ayushman Card Update: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए च्वाइस सेंटर अथवा अस्पताल पर निर्भरता अब समाप्त हो गई है। केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को जागरूक करने तथा शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोबाइल वैन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। प्रदेश में अभी भी 64 लाख हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हितग्राही अब अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं निश्शुल्क बना सकते हैं। इसके लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड दस्तावेज की आवश्यकता होगी। आयुष्मान योजना के तहत एपीएल कार्डधारकों को 50 हजार और बीपीएल कार्डधारकों को पांच लाख रुपये तक इलाज का लाभ मिलता है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए पोर्टल में मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है। पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अस्पतालों, च्वाइस सेंटरों अथवा आयोजित होने वाले शिविर में जाना पड़ता था। अब मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आधार कार्ड, राशन कार्ड की सहायता से पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड आसानी से बनाया जा सकता है।
अधिकारियों के अनुसार, यदि आधार कार्ड से हितग्राही की फोटो का 80 प्रतिशत मिलान हो जाता है तो आयुष्मान कार्ड आटो डाउनलोड हो जाएगा। इससे कम प्रतिशत होने पर एप्रूवल की प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करना होगा।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सर्वप्रथम प्ले स्टोर से आयुष्मान एप एवं आधार फेस आइडी एप को डाउनलोड कर लें। इसके बाद आयुष्मान एप में लागिन पर जाएं और बेनिफिसरी विकल्प को चुनें। फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें। ओटीपी डालकर लागिन करें। स्टेट छत्तीसगढ़ व स्कीम राशन कार्ड विकल्प का ही चयन करें।
सर्च बाय में डिस्ट्रिक में जिला चुनें और फैमिली आइडी में राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें। तब इसमें स्वजन की जानकारी प्रदर्शित होगी। जिन सदस्यों का नाम हरे रंग में होगा, उनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है। जिन सदस्यों का नाम नारंगी रंग में होगा, उनका कार्ड बनाना होगा। उनके नाम के सामने डू ई-केवाइसी विकल्प प्रदर्शित होगा। डू ई-केवाइसी विकल्प का चयन करने के बाद आगे आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन के लिए चार विकल्प आधार ओटीपी, फिंगर प्रिंट, ईरिस स्कैन व फेस एथेंटिफिकेशन प्रदर्शित होंगे।
यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर उपलब्ध हैं, तो आधार ओटीपी विकल्प का चयन करें और यदि आधार से लिंक मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं हो तो फेस एथेंटिफिकेशन विकल्प का चयन करें। यदि फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध हैं, तो फिंगर प्रिंट विकल्प का चयन कर आधार प्रमाणीकरण पूर्ण कर लें।
आधार प्रमाणीकरण के बाद कैप्चर फोटो विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो अपलोड करें। इसके पश्चात पता व मोबाइल नंबर की जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार सबमिट करते ही केवाईसी पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद कार्ड डाउनलोड करें।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में नवजात बच्चों का भी अंगूठा लिया जाता था। ऐसे में अंगूठा साफ नहीं आने पर लाभ से बच्चे वंचित हो जाते थे। इसमें बदलाव किया गया है। पांच साल तक के बच्चों का इलाज मां और पिता के कार्ड से हो जाएगा।
आयुष्मान योजना स्टेट नोडल एजेंसी उप संचालक डा. खेमराज सोनवानी ने कहा, मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा नए पोर्टल में दी गई है। लोगों को अब च्वाइस सेंटर, अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं है। मोबाइल वैन से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। पांच वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड नहीं है तो माता-पिता के आयुष्मान कार्ड से इलाज संभव है।