रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में अवैध शराब का धंधा खूब फलफूल रहा है। दूसरे राज्यों से देसी-विदेशी शराब, बीयर की खेप बड़ी मात्रा में पहुंच रही है। तस्कर, माफिया बेफिक्र होकर कारोबार कर रहे हैं। अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय आबकारी विभाग मामलों पर पर्दा डालने लगा है। इसका ताजा उदाहरण यह है कि मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शराब दुकान से महाराष्ट्र की बीयर पकड़ी गई, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। सिर्फ यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि गलती से आ गई थी, जांच की जा रही है। सूत्रों ने बड़ी गड़बड़ी और मिलीभगत का अंदेशा जताया है।
इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद खुली आंख :
वैसे तो तीन दिन से छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित महाराष्ट्र की बीयर धड़ल्ले से बिक रही थी। मंगलवार को जब इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल हुआ तब आबकारी विभाग की आंख खुली और आबकारी एडीओ राजीव झा और दो महिला अधिकारी आनन-फानन में टीम के साथ शराब दुकान में जांच करने पहुंचे। उन्हें छह से ज्यादा कार्टून बीयर मिली। बीयर की बोतलों पर लिखा था- सेल फार महाराष्ट्र स्टेट। अधिकारियों ने वहां के सुपरवाइजर से बात की और कुछ घंटे में वहां से निकल गए। एडीओ राजीव झा ने तो मीडिया के किसी सवाल का जवाब भी नहीं दिया।
अन्य शराब दुकानों में जांच :
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो से तीन और दुकानों में निरीक्षण कर जांच की गई, जहां से कुछ भी नहीं मिला। सूत्र कहते हैं कि राजधानी में इस तरह की गड़बड़ी चल रही है तो दूसरे जिलों में इसकी खेप आसानी से पहुंच रही होगी।
इन राज्यों की शराब-बीयर यहां खपाई जा रही :
छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब सहित अन्य राज्यों की शराब, बीयर खपाई जा रही है। हालांकि रायपुर पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में दूसरे राज्य के शराब तस्करों को पकड़ा है, लेकिन इस मामले में आबकारी विभाग की कार्रवाई शून्य है।
गड़गड़ी पर ये सवाल :
- प्लांट से जब बीयर शराब दुकान लाई गई तो क्या किसी ने चेक नहीं किया।
- तीन दिन से स्कैन कर बेची जा रही थी तो क्या किसी ने नहीं देखा।
- आबकारी विभाग के अधिकारियों ने किसी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
वर्जन
बाटलिंग प्लांट से दूसरे राज्य की बीयर यहां गलती से आ गई थी। मैं अभी छुट्टी पर हूं, इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता। - अरविंद पटले, सहायक आयुक्त, आबकारी विभाग रायपुर