रायपुर। Indian Railways: नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ मेले में देवी दर्शन के लिए जाने मशक्कत कर रहे हजारों श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। नवरात्र मेले में जाने और वहां से आने के लिए श्रद्वालुओं और यात्रियों की दिक्कतों को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने छह और एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थायी तौर पर घोषित कर दिया है, इसलिए रायपुर स्टेशन से होकर चलने वाली सभी छह ट्रेनें डोंगरगढ़ स्टेशन में आते-जाते दो मिनट रुककर चलेंगी। बुधवार को रायपुर स्टेशन से भगत की कोठी, चेन्नई-बिलासपुर और पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रवाना हुई। इधर कई महीनों से जारी लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का तीन से पांच घंटे तक विलंब से आने का सिलसिला अब भी जारी होने से यात्री परेशान है।
नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के साथ ही केवल डोंगरगढ़ से दुर्ग तक चलने वाली लोकल ट्रेन का विस्तार रायपुर तक रेलवे ने किया था और एक मात्र रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का स्टापेज दिया था। ऐसे में हर दिन देवी दर्शन को निकलने वाले हजारों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी, क्योंकि लंबी दूसरी से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें पहले से ही पैक आती हैं।
पिछले एक महीने से रायपुर स्टेशन से नागपुर तरफ डोंगरगढ़, कटंगी-गोंदिया, चांदाफोर्ट-गोंदिया जैसी कई लोकल ट्रेनों को न तो पटरी पर उतारा न ही रायपुर स्टेशन से रात 8.50 बजे वाली लोकल ट्रेन चलाई गई।ऐसे हालात में यात्रियों,श्रद्वालुओं को दो से तीन गुना ज्यादा किराया यात्री बसों में देकर जाना-आना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था।
शक्ति की भक्ति पर्व नवरात्र के दौरान रोज हजारों की संख्या में श्रद्वालु डोंगरगढ़, मैहर, रतनपुर और अंबिकापुर महामाया मंदिर जाने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन में दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ पहले से ज्यादा बढ़ गई है। सबसे ज्यादा डोंगरगढ़ और रतनपुर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या है। हालत यह है कि प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही लोग ट्रेन में सवार होने टूट पड़ रहे हैं। रोज यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों का डोंगरगढ़ में स्टापेज देने का फायदा यात्रियों को मिल रहा है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नवरात्र पर्व के समय रायपुर स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहा करती थी, परंतु थोक में ट्रेनों के रद होने के कारण दोपहर के समय रायपुर रेलवे स्टेशन में दोपहर के समय सन्नाटा पसर दिखाई देता है, क्योंकि जहां दिनभर में 12 से 14 पैसेंजर ट्रेनें चला करती थीं, उस स्टेशन से होकर मुश्किल से छह से सात लोकल ट्रेनों की ही आवाजाही हो रही है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह सेक्शनों के मेंटेनेंस के दौर की वजह से आगामी आदेश तक कई लोकल ट्रेनें जो रायपुर से दुर्ग, डोंगरगढ़ के बीच रद की गई है। वह आगामी आदेश कब तक खत्म होगा फिलहाल अधिकारी दावे के साथ कुछ कह नहीं पा रहे है।
23 तक छह ट्रेनें डोंगरगढ़ में रुकेंगी
डोंगरगढ़ में नवरात्र मेले में यात्रियों जाने और वहां से आने की दिक्कतों को देखते हुए रेल प्रशासन ने अब डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में तीन जोड़ी यानी कि छह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया है। बुधवार से ट्रेन नंबर 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12849/12850 बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस अब आते-जाते डोंगरगढ़ स्टेशन में रुककर रवाना होना शुरू हो गई है।ये सभी ट्रेने दोनों तरफ से 23 अक्टूबर तक चलेगी।देवी दर्शन करने वाले श्रद्वालुओं को इस सुविधा का कई दिनों से इंतजार था।