राज्य ब्यूरो, रायपुर। Bilaspur to Delhi and Kolkata Flight: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य में विमान सुविधाओं के विकास व विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब बिलासपुर एयरपोर्ट से दिल्ली और कोलकाता व जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली सेक्टर में 70 सीटर विमान द्वारा नियमित कमर्शियल विमान सेवा संचालन के लिए रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए शासन व विमान सेवा प्रदाता अलायंस एयर कंपनी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
एमओयू के अनुसार यह तीनों फ्लाइट मार्च माह के अंतिम सप्ताह से नियमित रूप से शुरू होंगी। एमओयू में विमान सेवा के उड़ानों में यात्रियों की अनुपलब्धता होने पर कास्ट रेवेन्यू माडल के आधार पर उड़ान लागत के घाटे की भरपाई के लिए राज्य शासन द्वारा विमान कंपनी को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराए जाने का प्रविधान शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 12 मार्च को अलायंस एयर कंपनी की दिल्ली- बिलासपुर- दिल्ली, कोलकाता- बिलासपुर- कोलकाता हवाई सेवा का शुभारंभ किया था। 12 को ही अलायंस एयर कम्पनी द्वारा दिल्ली- जबलपुर- जगदलपुर- जबलपुर- दिल्ली विमान सेवा की उड़ान का उद्घाटन किया गया था। अलायंस एयर कंपनी के समर शेड्यूल के अनुसार ये तीनों विमान सेवाएं मार्च के अंतिम सप्ताह से नियमित हो जाएगी।