
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
तेलीबांधा पुलिस ने भाजपा नेता प्रकाश बजाज के खिलाफ रविवार को चार सौ बीसी का केस दर्ज कर लिया। गायत्री नगर निवासी किरण पति राकेश राव (34) ने वर्ष 2016 में मकान खरीदने के लिए ब्रोकर मोहन होतवानी से संपर्क किया। उसने भावना नगर स्थित भाजपा नेता प्रकाश बजाज का एक नया मकान दिखाया। मकान पसंद आने पर किरण ने मकान का सौदा करने के लिए मोहन के साथ प्रकाश बजाज के लाल बाग इन द्वितीय तल स्थित ऑफिस गई। वहां पर प्रकाश बजाज ने 40 लाख रुपये में मकान का सौदा किया। उसने पक्के में पैसा यानी नकद की मांग रखी। किरण ने नकद देने में असमर्थता जताई तब प्रकाश ने बयाना रकम 10 लाख रुपये नकद, बाकी 30 लाख रुपये खुद फाइनेंस कराकर देने को कहा। किरण ने जब यह कहा कि यदि पैसे फाइनेंस नहीं हुए तब आप क्या करेंगे? प्रकाश बजाज ने 10 लाख रुपये वापस लौटाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद किरण ने 7.50 लाख लाख रुपये नकद तथा ढाई लाख रुपये का चेक प्रकाश के दफ्तर में जाकर संतोष सेन, मोहन होतवानी के साथ जाकर दे दिया। इसके अलावा प्रकाश ने किरण के एसबीआइ अकाउंट के दो कोरे चेक लेकर रजिस्ट्री के समय बैंक से भुनाने को कहा था। किरण ने पुलिस को बताया कि 7.50 लाख रुपये प्राप्त करने की कोई पावती प्रकाश ने नहीं दी। 30 लाख रुपये बैंक से फाइनेंस नहीं होने पर एक साल तक घुमाते रहे। पैसे व चेक की पावती मांगने पर उल्टा धमकाते रहे। पैसा मांगने पर डेढ़ साल आश्वासन देते रहे। इस बीच कई बार पैसा देने दफ्तर बुलाकर दुर्व्यव्यहार की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकाश बजाज के खिलाफ धारा 420, 506 के तहत अपराध कायम कर लिया। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री के अश्लील सीडी कांड में प्रकाश बजाज ने प्रार्थी बनकर रिपोर्ट लिखाई थी।