Breaking School News: रायपुर में फर्जी टीसी और अंकसूची बनाकर दाखिला देने की शिकायत
Breaking School News: छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को शिकायत कर मामले की जांच करने की मांग की है।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 21 Sep 2021 10:13:39 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Sep 2021 10:13:39 AM (IST)

Breaking School News: रायपुर। राजधानी के गोगांव नोडल के अंतर्गत चल रहे अध्ययन अकैडमी स्कूल गुढ़ियारी प्रबंधन के खिलाफ शिकायत सामने आ रही है। शिकायत खुद छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) रायपुर से की है। आरोप है कि यहां गलत तरीके से बच्चों के ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानी टीसी और अंकसूची स्वयं प्रकाशित करके दाखिला दिया जा रहा है।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने मामले की जांच करने की बात कही है। एसोसिएशन की ओर से की गई शिकायत में इस बात का उल्लेख है कि इस स्कूल की शिकायत संगठन तक भी पूर्व में अन्य प्रभावित और अभिभावकों की ओर से की गई थी। शिकायत है कि अध्ययन अकैडमी द्वारा टीसी और अंकसूची स्वयं द्वारा ही प्रिंट कर प्रवेश लिया जा रहा है। मामलें में जांच करके उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
अध्ययन अकैडमी स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि जो भी शिकायत की गई है वह बेबुनियाद है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण काल में ज्यादातर स्कूल प्रबंधन परेशान हैं और उन्हें अभिभावकों ने अभी तक फीस नहीं दी है। कुछ ऐसे भी अभिभावक हैं जो कि अपनी पूर्व स्कूल से बच्चों का नाम कटवा लिए हैं और फीस न देना पड़े इसलिए न ही टीसी ली है और न ही अंकसूची ली है। ऐसी स्थिति में इस तरह से प्रकरण के सामने आने के बाद अन्य स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मच गया।
इनका कहना है
अध्ययन एकेडमी स्कूल के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत की गई है। यह स्कूल मेरे नोडल के अंतर्गत आता है। मुझे निर्देश मिलेगा तो जांच करूंगा। - आरके झा, नोडल प्राचार्य, हायर सेकेंडरी स्कूल गोगांव रायपुर
जिस एसोसिएशन से शिकायत की है उनसे मेरी बात हो गई है। शिकायत बेबुनियाद है। - ऊषा सिंह, प्राचार्या, अध्ययन अकैडमी स्कूल गुढ़ियारी
जो भी इस मामले में शिकायत है उसकी जांच कराएंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। - एएन बंजारा, डीईओ, रायपुर
खबर अपडेट की जा रही है।