रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
राजनांदगांव स्थित बाकल और मुसरा रेलवे स्टेशन के बीच ओएचई तार अचानक टूट गया। इसके चलते बुधवार को नागपुर से रायपुर की तरफ आने वाली गाड़ियों को कंट्रोल करके चलाया गया। इस कारण नागपुर से रायपुर आने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से रायपुर पहुंचीं। वहीं नागपुर से रायपुर के बीच आ रही रही लोकल ट्रेनों को दुर्ग में ही समाप्त किया गया। सुबह ट्रेनों के समय पर न चलने से जहां ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी तो वहीं दूसरी तरफ राजनांदगांव, भिलाई और दुर्ग से रायपुर आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने छत्तीसगढ एक्सप्रेस को लोकल गाड़ी बनाकर रायपुर तक चलाया।
राजनांदगांव से 12 किमी दूर बाकल और मुसरा के बीच बुधवार की सुबह करीब साढे छह बजे जब मुंबई-हावड़ा दुरंतो सुपरफास्ट गाड़ी क्रास हो रही थी तभी इंजन को बिजली पहुंचाने वाला ओएचई तार टूट गया। तार टूटने की सूचना के बाद ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। सूचना मिलने के बाद दुर्ग जंक्शन से डीजल इंजन भेजकर करीब पांच घंटे बाद दुरंतो को लाया गया। इस कारण आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा।
यात्री हुए हलाकान
राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई से रायपुर नौकरी के लिए लोग सुबह-सुबह आते हैं। ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। सुबह 7 से दोपहर 12 बजे के बीच नागपुर से रायपुर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय में घंटों विलंब से चल रही थीं।
छत्तीसगढ को बनाया लोकल
सुबह करीब सात बजे छत्तीसगढ एक्सप्रेस डोंगरगढ़ पहुंच गई थी। ओएचई तार टूट जाने के बाद इस गाड़ी को वहीं रोक दिया गया। सवा 12 बजे जब अप लाइन और डीजल इंजन की मदद से ट्रैक खाली किया गया तब छत्तीसगढ़ को लोकल बनाकर रवाना किया गया। तार टूटने की वजह से समय से डोंगरगढ़ पहुंचने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस राजनांदगांव छह घंटे की देर से पहुंची।
ये गाड़ियां हुइर् लेट
- हैदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस- छह घंटा
- ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस- साढ़े चार घंटा
- गोंडवाना एक्सप्रेस- साढ़े चार घंटा
- हावड़ा मेल- ढ़ाई घंटा
- आजाद हिंद एक्सप्रेस- चार घंटा
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस-छह घंटा दस मिनट
- बिलासपुर एक्सप्रेस- छह घंटा
- मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस- तीन घंटा
- बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस- तीन घंटा 50 मिनट
-
इतनी लोकल ट्रेनें रही रद
बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे ओएचई तार टूटने के बाद मुंबई हावड़ा मार्ग होने की वजह से एक्सप्रेस गाड़ियों की कतार लग गई। लाइन क्लियर करने के बाद नौ बजे की 68724 मेमू समेत डोंगरगढ़ से चलने वाली 68706 डोंगरगढ़- बिलासपुर मेमू को रद करना पड़ा। इसके साथ ही रायपुर- डोंगरगढ़ लोकल एक्सप्रेस को दुर्ग में समाप्त किया गया। डोंगरगढ़ -बिलासपुर को दुर्ग में रद कर दिया गया।