रायपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। Bus in Chhattisgarh रायपुर आने वाले यात्रियों को अब सवारी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। बस ऑपरेटरों की मांग को परिवहन मंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंगलवार से पंडरी बस स्टैंड से झारखंड तथा रायपुर से अंबिकापुर के लिए बस रवाना हुई। बुधवार से प्रदेश भर के सभी रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बस का संचालन शुरू होने से दूरदराज से आने वाले यात्रियों को अब सवारी के लिए दिक्कत नहीं होगी। बस ऑपरेटर अपनी मांग को लेकर बस का संचालन नहीं कर रहे थे, लेकिन परिवहन मंत्री से मुलाकात के बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि पंडरी बस स्टैंड से प्रदेश के कोने-कोने तक बसें जाती हैं। राज्य को अनलॉक घोषित होने के बाद शासन ने बसों के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी थी, लेकिन बस ऑपरेटर अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हुए थे। प्रदेश भर के बस ऑपरेटरों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया था। उसके बाद खारुन नदी के किनारे धरना-प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे कि सोमवार की शाम सात बजे परिवहन मंत्री के साथ बैठक हुई। इसमें परिवहन मंत्री ने उनकी कुछ मांगों पर स्वीकृति प्रदान की है। उसके बाद बस ऑपरेटरों ने बस चलाने पर राजी हो गए हैं। परिवहन मंत्री ने सितंबर और अक्टूबर माह का टैक्स माफ कर दिया है।
परिवहन मंत्री ने इसे पहले भी माफ कर दिया था, लेकिन शर्त रखी थी कि इसकी छूट उसी को मिलेगी जो बस चालक और कंडेक्टर के वेतन की रसीद लाकर परिवहन कार्यालय में जमा करेगा छूट का लाभ उसी को मिलेगी। सोमवार को हुई। बैठक में बस चालक और कंडेक्टर के वेतन की रसीद को दिसंबर तक जमा करने की मोहलत दी है। इसके साथ ही टोल टैक्स को लेकर परिवहन मंत्री ने केंद्र को पत्र लिखा है। इसके साथ ही किराया वृद्धि को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा कर बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
बुधवार से इस रूट पर जाएंगी बसें
जगदलपुर से रायपुर
- 6 बजे महिंद्रा ट्रैवल्स
- 7 बजे कांकेर ट्रैेवल्स
- 8 बजे महिन्द्रा ट्रैवल्स
- 9 बजे पायल मनीष ट्रैवल्स
- 10 दुबे ट्रैवल्स
- 11 बजे कांकेर ट्रैवल्स
- 12 बजे कांकेर रोडवेज
- 1 बजे रायल ट्रैवल्स
- 2 बजे रायर ट्रैवल्स
- 3 बजे जे. महिंद्रा ट्रैवल्स
- रायपुर से जगदलपुर
- 5ः30 बजे रायल ट्रैवल्स
- 6ः30 बजे कांकेर रोडवेज
- 7ः30 बजे रायल ट्रैवल्स
- 8ः30 बजे महिन्द्रा ट्रैवल्स
- 9ः30 बजे पायल मनीष ट्रैवल्स
- 10ः30 बजे जे. महिन्द्रा ट्रैवल्स
- 11ः30 बजे दुबे ट्रैवल्स
- 12ः30 बजे कांकेर ट्रैवल्स
- 1ः30 बजे महिन्द्रा ट्रैवल्स
- 2ः30 बजे कांकेर ट्रैवल्स
इन रूट पर इतने बजे रवाना होगी बसें
- दुर्ग से सासाराम दोपहर दो बजे
- रायपुर से पड़वामोड़ शाम 6ः20 बजे
- रायपुर से रामानुजगंज रात 9ः30 बजे
- जगदलपुर से अंबिकापुर दोपहर दो बजे
- रायपुर से भैयाथान रात दस बजे
- रायपुर से नागपुर रात दस बजे
- रायपुर से नगरनार रात साढ़े दस बजे
बस ऑपरेटरों की यह थी मांग
- सितंबर 2020 से मार्च 2021 तक टैक्स में छूट दी जाए,
- डीजल के वैट टैक्स में 50 प्रतिशत तक कटौती की जाए,
- आई फार्म एवं एम फार्म की साल में दो माह की बाध्यता समाप्त की जाए।
- इसी तरह यात्री किराया में वृद्धि की स्थायी नीति बनाई जाए,
- टोल टैक्स में छूट दी जाए। एक प्राधिकार बनने से पहले जो काम आरटीओ द्वारा किया जाता था, उसे दोबारा लागू किया जाए। स्लीपर कोच पर लगने वाले डबल टैक्स को समाप्त किया जाए।
- ह्वीलबेस के आधार पर बैठक क्षमता को निर्धारित करना समाप्त किया जाए।
- भौतिक परीक्षण के आधार पर वाहन को पंजीकृत किया जाए, क्योंकि ह्वीलबेस के आधार पर निर्धारित सीटें वाहन में लगानी हैं।
परिवहन मंत्री ने हमारी मांगों को मान लिया है, इसलिए मंगलवार को कुछ बसों का संचालन किया गया है, लेकिन बुधवार से सभी रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। भावेश दुबे, संचालक, दुबे ट्रैवल्स