तीन दिन से लापता शिवसेना नेता की कार रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में मिली, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
रायपुर से बीते तीन दिन से लापता शिवसेना नेता राजकुमार सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लापता शिवसेना नेता की कार मिली है
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Mon, 28 Mar 2022 11:49:32 AM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Mar 2022 02:18:38 PM (IST)
तीन दिन से लापता शिवसेना नेतारायपुर। राजधानी रायपुर से बीते तीन दिन से लापता शिवसेना नेता राजकुमार सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लापता शिवसेना नेता की कार रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी मिली है। पुलिस कार को जब्त कर छानबीन कर रही है।
बतादें कि शुक्रवार रात 10 बजे से रायपुर के समता कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय से मीटिंग के बाद शिवसेना नेता लापता है। चारों तरफ तलाश करने के बाद जब कोई जानकारी मिली तो परिवार वालों ने पुलिस में शिवसेना नेता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है। बतादें कि यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है। राजकुमार सिंह शिवसेना के उरला इंड्रस्टीयल क्षेत्र के अध्यक्ष है।
औद्योगिक क्षेत्र में चलता है काम
मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार का कंपनियों में लेवर ठेके का काम चलता है। कई बार विवाद भी हुआ है। घर वालों को पुराने विवाद पर आशंका जारिए कर रहे हैं।
आठ-दस साल पहले भी हो चुका है
स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार आठ-10 साल पहले भी राजकुमार अचानक से लापता हो गए थे। वे बिहार में मिले थे। आपसी रंजिश की वजह से यह सब हुआ था।News Updating....