Cement Rate In Raipur: रायपुर में सीमेंट 20 रुपये सस्ता, सरिया के फिर बढ़े दाम
Cement Rate In Raipur: उपभोक्ताओं और विक्रेताओं के दबाव में कंपनियों की तरफ से कीमतों में यह कमी की गई है।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Sun, 15 Aug 2021 06:30:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Aug 2021 06:30:31 AM (IST)

Cement Rate In Raipur: पराग मिश्रा. रायपुर। सीमेंट की कीमतों में हाल के दिनों में 20 से 30 रुपये प्रति बोरी की गिरावट आई है और इसकी कीमत 300 रुपये से घटकर 270 रुपये प्रति बोरी तक हो गई है। माना जा रहा है कि उपभोक्ताओं और विक्रेताओं के दबाव में कंपनियों की तरफ से कीमतों में यह कमी की गई है। लेकिन इसी बीच सरिया की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हो गई है।
जून महीने में सरिये की कीमत 60 हजार रुपये क्विंटल तक जा पहुंची थी परंतु जुलाई मध्य से 55 हजार रुपये क्विंटल के आसपास झूल रही थी। सरिये की कीमत 57 हजार रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरिया की कीमतें और बढ़ सकती है।
कारोबारियों का कहना है कि सीमेंट की कीमतों में गिरावट के पीछे मुख्य कारण यही है कि कीमतें बढ़ने से मांग कमजोर हो गई थी और कीमतें बढ़ाने को बाजार बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया। दूसरी ओर इन दिनों सरिया की मांग थोड़ी बढ़ने लगी है, इसके प्रभाव से ही इसकी कीमतों में तेजी आई है।
इनके साथ ही रेत की कीमतों में भी थोड़ी गिरावट आई है। 12 से 13 हजार रुपये (प्रति पांच सौ फीट) बिक रही रेत की कीमतों में हजार रुपये से अधिक की गिरावट आ गई है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में थोड़ी और गिरावट संभावित है।
ऐसे रहा सीमेंट की कीमतों में उतार-चढ़ाव
माह कीमत(प्रति बोरी)
जनवरी 230 रुपये
फरवरी 230 रुपये
मार्च 250-260 रुपये
अप्रैल बंद रही दुकानें
मई 275-285
जून 290-300
जुलाई 290-300
अगस्त14 270-275
सरिया की कीमतों में यह रहा उतार-चढ़ाव
जनवरी 56 से 58 हजार रुपये प्रति टन
फरवरी 46 से 48 हजार रुपये प्रति टन
मार्च 51 से 52 हजार रुपये प्रति टन
अप्रैल लाकडाउन के चलते बंद रही दुकानें
मई 54 से 55 हजार रुपये प्रति टन
जून 58 से 60 हजार रुपये प्रति टन
जुलाई 54 से 55 हजार रुपये प्रति टन
अगस्त14 57 हजार रुपये प्रति टन