राज्य ब्यूरो, नईदुनिया/रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिकित्सा उपकरणों, दवाओं और अन्य सामग्री की खरीदी अब जेम पोर्टल से होगी। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में हुई गड़बड़ी व भ्रष्टाचार को लेकर सीएजी की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाया है।
उन्होंने सीजीएमएससी के संचालक मंडल की बैठक ली। इस दौरान मंत्री जायसवाल ने दवा खरीदी के पुराने अनुबंध को निरस्त कर दिया है। साथ ही अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि जेम पोर्टल से ही दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, रीएजेंट व अन्य सामान की खरीदी की जाएगी।
पोर्टल में जो सामान उपलब्ध नहीं है, उसकी खरीदी टेंडर के माध्यम से होगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, विशेष सचिव चंदन कुमार, चिकित्सा सेवा आयुक्त किरण कौशल समेत स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने सीजीएमएससी संचालक मंडल की बैठक ली, जिसमें निर्माण कार्यों की वस्तुस्थिति, नए कार्यों की जानकारी, जेम पोर्टल से उपकरणों, कंज्यूमेबल तथा दवाइयों की खरीदी आदि पर चर्चा हुई। सीजीएमएससी की संचालक पद्मिनी भोई साहू ने संचालक मंडल के सामने कार्रवाई विवरण और लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।