CG News: चिटफंड कंपनी माइक्रो फाइनेंस की साढ़े 14 हेक्टेयर भूमि नौ अक्टूबर को होगी नीलाम
तहसीलदार ने बताया कि प्रत्येक बोली में बढ़ाई जाने वाली राशि 50 हजार रुपये से कम नहीं होगी। सबसे ऊंची बोली बोलने वाले पहले और दूसरे खरीदार को छोड़कर शेष की डिमांड ड्राफ्ट से जमा की गई अमानत राशि वापस कर दी जाएगी।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Fri, 22 Sep 2023 07:43:43 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Sep 2023 07:43:43 PM (IST)

रायपुर। प्रदेश के निवेशकों से राशि लेकर ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड की ग्राम खिलौरा में साढ़े 14 हेक्टेयर से अधिक जमीन है, जो नीलाम की जाएगी। यह भूमि चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर दुर्गा प्रसाद मिश्रा के नाम पर है।
इसकी नीलामी अभनपुर तहसील कार्यालय में होगी। नौ अक्टूबर को दोपहर दो बजे से खुली बोली के आधार पर नीलामी की जाएगी। अभनपुर तहसीलदार श्रीराम प्रसाद बघेल ने बताया कि चिटफंड कंपनी माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के डायरेक्टर दूर्गा प्रसाद मिश्रा रसूलगढ़, भुवनेश्वर के रहने वाले हैं। उनके नाम पर अभनपुर तहसील के खिलौरा गांव में दर्ज भूमि की नीलामी निवेशकों के हितों के संरक्षण अधिनियम के प्रविधानों के तहत की जा रही है।
नीलामी में शामिल होने के लिए इच्छुक खरीदार को आफसेट राशि की दस प्रतिशत रकम की एफडीआर या डिमांड ड्राफ्ट अभनपुर तहसील कार्यालय में छह अक्टूबर शाम पांच बजे तक जमा करना होगा। निर्धारित तिथि तक जमा अमानत राशि के ड्राफ्ट के आधार पर ही खरीदारों को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। खरीदार को नीलामी की बोली राशि का 25 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा।
शेष 75 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि यदि 15 दिनों के भीतर शेष राशि जमा नहीं की जाती है तो जमा की गई 25 प्रतिशत राशि राजसात कर ली जाएगी और दूसरे क्रम के बोलीदार को खरीदार घोषित कर दिया जाएगा।
तहसीलदार ने बताया कि प्रत्येक बोली में बढ़ाई जाने वाली राशि 50 हजार रुपये से कम नहीं होगी। सबसे ऊंची बोली बोलने वाले पहले और दूसरे खरीदार को छोड़कर शेष की डिमांड ड्राफ्ट से जमा की गई अमानत राशि वापस कर दी जाएगी।