CG News : मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी पांडेय ने किया नवाचार, अब शिक्षकों की उपस्थिति और छुट्टी मिलेगी एप पर
लेखा संधारित नहीं होने के कारण अवकाश लेने में समस्या होती है। समय पर कार्यालय या स्कूल नहीं पहुंचने की शिकायत आम हो चली है कि किसी भी कार्यालय या स्कूल में समय पर अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक नहीं पहुंचते।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Mon, 26 Sep 2022 06:55:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Sep 2022 06:55:00 PM (IST)

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। राज्य के शिक्षकों की उपस्थिति और छुट्टी के आवेदन अब एप के माध्यम से कराने की तैयारी है। मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने टीचर्स सपोर्ट एंड मैनेजमेंट सिस्टम (टीएसएमएस) लागू किया है। इसके जरिए यहां शिक्षक अपना आवेदन एप पर ही कर रहे हैं। इसमें शिक्षकों की उपस्थिति भी आनलाइन दर्ज हो रही है।
इस व्यवस्था के बेहतर परिणाम आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग इसका प्रयोग प्रदेशभर में करने पर विचार कर रहा है। प्रदेश के कुछ स्कूलों से शिक्षकों का समय पर स्कूल नहीं आना एक आम समस्या रही है। ऐसे में इस एप के जरिए शिक्षकांे की सही समय पर उपस्थिति का रिकार्ड भी रखा जा सकेगा। दावा है कि अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक जब समय में कार्यालय या स्कूल समय पर जाएंगे तो इसका असर विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता पर भी पड़ेगा।
स्कूल परिसर पर आते ही दर्ज होती है उपस्थिति
प्रतिदिन शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के आने-जाने के समय के साथ ही उनकी उपस्थिति आनलाइन दर्ज हो रही है। उपस्थिति दर्ज करने के लिए कार्यालय स्कूल में एक क्यूआर कोड होता है। जिसे स्कैन करने पर उपस्थिति दर्ज हो जाती है। क्यूआर कार्यालय स्कूल से 100 मीटर की दूरी तक ही काम करता है, इसलिए इसको अन्यत्र ले जाकर स्कैन नहीं कर सकते।
इनके नियंत्रण पर एप कारगर
यह एप अधिकारी से लेकर कर्मचारी, शिक्षक की समस्या और समाधान के लिए है। अवकाश ,आनड्यूटी और उपस्थिति के समय को दर्ज करने की सुविधा इस में बेहतर है। मुंगेली में इसका प्रयोग भी हो रहा है। यहां के डीईओ सतीश पांडेय ने बताया कि सामान्यत: यह देखने और पढ़ने को मिलता है कि कर्मचारियों-शिक्षकों की सेवा से संबंधित तमाम तरह की समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण वे कार्यालय के च-र लगाते रहते हैं। फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।
अवकाश लेखा संधारित नहीं होने के कारण अवकाश लेने में समस्या होती है । समय पर कार्यालय या स्कूल नहीं पहुंचने की शिकायत आम हो चली है कि किसी भी कार्यालय या स्कूल में समय पर अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक नहीं पहुंचते । इन सभी समस्याओं का एक समाधान इस एप के माध्यम से हो रहा है। इस एप के लागू हो जाने पर कोई भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी का न केवल समस्या समाधान होगा, बल्कि वह तनाव मुक्त होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकेंगे।
राज्य शासन स्तर पर चल रहा है विचार
मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी ने सराहनीय नवाचार किया है। इस एप का प्रयोग राज्य स्तर पर करने के लिए विचाराधीन है।
- सुनील कुमार जैन, संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय