रायपुर। प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को अब कांग्रेस ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान से जोड़ दिया है। कांग्रेस ने प्रदेशभर में पहले ईडी और भाजपा के खिलाफ मैदानी स्तर पर प्रदर्शन करके विरोध जताया। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर कैंपेन शुरू किया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा का षड़यंत्र शीर्षक से एक दर्जन पोस्टर जारी किए हैं। इसमें बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत को मुख्यमंत्री पद पर देखकर भाजपा बेचैन हो गई है। इस बीच, भाजपा ने भी कांग्रेस को घेरने के लिए सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन को भाजपा मंडल स्तर तक पहुंचाने जा रही है। गौरतलब है कि ईडी प्रदेश में कोयला परिवहन घोटाला और शराब घोटाले की जांच कर रही है।
शराब कारोबारी का न्यायलय में खुलासा करना कि उस पर ईडी द्वारा कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिजनों का नाम लेने का दबाव बनाना मोदी सरकार के बड़े षडयंत्र को उजागर करता है।
एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का यह षडयंत्र मोदी सरकार का अलोकतांत्रिक चेहरा बेनकाब… pic.twitter.com/YJd7sv2g9z
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 11, 2023
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर से ट्वीट किया कि शराब कारोबारी ने न्यायलय में कहा कि उस पर मुख्यमंत्री का नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है, यह मोदी सरकार के बड़े षडयंत्र को उजागर करता है। एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का यह षडयंत्र मोदी सरकार का अलोकतांत्रिक चेहरा बेनकाब कर रहा है। कांग्रेस ने पोस्टर जारी करके कहा कि भाजपा-ईडी के षड़यंत्र को हम सब जानते हैं, भ्रष्टाचारी भाजपा को हम सब मिलकर सबक सिखाएंगे।
एक पोस्टर में लिखा कि भूपेश जी आगे बढ़ो, ईडी-भाजपा के गठबंधन केा हम पानी पिला देंगे। ईडीगिरी नहीं चलेगी, कका को बदनाम करने की कोशिश कामयाब नहीं होने वाली है। एक पोस्टर में लिखा है, शर्म करो भाजपा वालों, एक छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री देखकर कब तक जलोगे। कांग्रेस ने बीजेपी-ईडी नैक्सस हैशटैग से इंटरनेट मीडिया पर कैंपेन चलाया है, जिसमें अब तक सैकड़ों ट्वीट हो चुके हैं।